Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Telangana: TRS के लिए IPAC काम करेगी, लेकिन Prashant Kishor नहीं बनाएंगे रणनीति

Telangana: TRS के लिए IPAC काम करेगी, लेकिन Prashant Kishor नहीं बनाएंगे रणनीति

टीआरएस सिर्फ IPAC के साथ काम कर रही है, प्रशांत किशोर के साथ नहीं- के टी रामाराव

क्विंट हिंदी & इंडियास्पेंड
राज्य
Published:
<div class="paragraphs"><p>Telangana: TRS के लिए IPAC काम करेगी, लेकिन Prashant Kishor नहीं बनाएंगे रणनीति</p></div>
i

Telangana: TRS के लिए IPAC काम करेगी, लेकिन Prashant Kishor नहीं बनाएंगे रणनीति

(फोटो- altered by Quint) 

advertisement

तेलंगाना (Telangana) के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (K Chandrasekhar Rao) की पार्टी ने राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले राजनीतिक सलाहकार आईपीएसी (I-PAC) के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया हैं. आईपीएसी (IPAC) का नेतृत्व कभी चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) कर रहे थे. एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार प्रशांत किशोर शनिवार से चंद्रशेखर राव के हैदराबाद स्थित आधिकारिक आवास में डेरा डाले हुए हैं.

तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के नेता के टी रामाराव ने खुद रविवार 24 अप्रैल को पुष्टि की कि चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी (आई-पीएसी) टीआरएस के लिए आधिकारिक रूप से काम कर रही है. हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि टीआरएस सिर्फ आई-पीएसी के साथ काम कर रही है, प्रशांत किशोर के साथ नहीं.

अब तक तीन बैठकों में प्रशांत किशोर ने अपनी योजनाओं के बारे में डिटेल्ड प्रेसेंटेशन दिया है. उन्होंने जाहिर तौर पर कांग्रेस को निर्णय लेने के लिए 2 मई तक का वक्त दिया है. पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी, दिग्गजों और राहुल गांधी की एक टीम के सलाह से, कल एक महत्वपूर्ण बैठक में इस मामले पर अंतिम निर्णय लेने की संभावना है.

टीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटीआर ने आगे कहा कि, "मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव पिछले दो दशकों से टीआरएस चला रहे हैं लेकिन पार्टी डिजिटल माध्यम से चूकना नहीं चाहती है और इसलिए आईपीएसी आने वाले चुनावों में टीआरएस पार्टी की मदद करने जा रही है."

केटीआर ने आगे कहा, "प्रशांत किशोर ने खुद को I-PAC से अलग कर लिया है और वह अपनी राजनीति कर रहे हैं. IPAC हमारे लिए काम करेगा.

(न्यूज इनपुट्स - एनडीटीवी)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT