Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राष्ट्रपति के कानपुर आगमन के दौरान जाम में फंसी महिला की मौत

राष्ट्रपति के कानपुर आगमन के दौरान जाम में फंसी महिला की मौत

मृतक वंदना मिश्रा ने कानपुर में महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने में अग्रणी भूमिका अदा की थी.

आईएएनएस
राज्य
Published:
राष्ट्रपति ने 25 जून को  कानपुर देहात के झींझक और रूरा रेलवे स्टेशनों पर अभिवादन स्वीकार किया
i
राष्ट्रपति ने 25 जून को कानपुर देहात के झींझक और रूरा रेलवे स्टेशनों पर अभिवादन स्वीकार किया
(फाइल फोटो: ट्विटर/@rashtrapatibhvn)

advertisement

राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के कानपुर आगमन से कुछ देर पूर्व गोविंदनगर पुल पर रोके गए ट्रैफिक में आइआइए महिला विंग की अध्यक्ष वंदना मिश्रा 45 मिनट तक फंसी रहीं. जिस कारण उनकी हालत बिगड़ती गयी. अस्पताल ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पहले से बीमार चल रही महिला अस्पताल में इलाज कराने के लिए जा रही थी. राष्ट्रपति की पत्नी सविता कोविन्द को जब इस घटना की जानकारी हुई तो उन्हें काफी दुख हुआ. उन्होंने घटना की चर्चा की तो राष्ट्रपति ने भी शोक व्यक्त किया.

कानपुर पुलिस ने मांगी माफी

उन्होंने डीएम आलोक तिवारी और पुलिस कमिश्नर असीम अरुण को बुलाकर महिला उद्यमी के घर उनका संदेश देने का आदेश दिया. इस पर पुलिस कमिश्नर असीम अरुण और डीसीपी साउथ रवीना त्यागी उनके किदवई नगर स्थित घर पहुंचे.पुलिस कमिश्नर ने वंदना मिश्रा के पति शरद मिश्रा से मिलकर घटना पर अफसोस जताया और पुलिस की लापरवाही पर माफी मांगी. थोड़ी देर बाद पुलिस कमिश्नर ने ट्वीट करके भी पुलिस की लापरवाही स्वीकारी और प्रण लिया कि भविष्य में इस तरह के घटनाक्रम की पुनरावृत्ति नहीं होगी. पुलिस कमिश्नर करीब एक घंटे तक उनके घर पर रुके. इसके बाद भवगतदास घाट भी पहुंचे.

डीएम आलोक तिवारी भी अंतिम संस्कार में शामिल हुए. डीएम ने राष्ट्रपति का संदेश दिया. बताया कि राष्ट्रपति और उनकी पत्नी सविता कोविंद ने पूरे घटनाक्रम को संज्ञान में लिया है. 

चार पुलिसकर्मी सस्पेंड

पुलिस कमिश्नर ने शुरुआती जांच के बाद गोविंद नगर थाने में तैनात चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया. जिसमें दरोगा सुशील कुमार और तीन हेड कांस्टेबल शामिल हैं. सीपी ने बताया कि शुरूआती जांच में इन पुलिसकर्मियों की लापरवाही व गलती पाई गई है. इसलिए इन पर कार्रवाई की गई है. विभागीय कार्रवाई के लिए जांच एडीसीपी ट्रैफिक निखिल पाठक को सौंपी गई है. जांच पूरी होने के बाद इनको दंडित किया जाएगा.

कानपुर में महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने में इंडियन इंडस्ट्री एसोसिएशन (आइआइए) महिला विंग की अध्यक्ष वंदना मिश्रा ने अग्रणी भूमिका अदा की है. वे करीब सात साल तक भारतीय महिला उद्यमी परिषद की महामंत्री भी रहीं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT