Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Punjab: BSF ने 48 घंटों में गिराया दूसरा पाकिस्तानी ड्रोन, 2.5 किलो हेरोइन बरामद

Punjab: BSF ने 48 घंटों में गिराया दूसरा पाकिस्तानी ड्रोन, 2.5 किलो हेरोइन बरामद

14 अक्टूबर को गुरदासपुर और 16 अक्टूबर को अमृतसर सेक्टर में BSF के जवानों ने पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया था.

IANS
राज्य
Published:
<div class="paragraphs"><p>Punjab: BSF ने 48 घंटों में गिराया दूसरा पाकिस्तानी ड्रोन, 2.5 किलो हेरोइन बरामद</p></div>
i

Punjab: BSF ने 48 घंटों में गिराया दूसरा पाकिस्तानी ड्रोन, 2.5 किलो हेरोइन बरामद

(फोटो: IANS)

advertisement

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पाकिस्तान की ड्रग्स भेजने की नापाक साजिश को एक बार फिर विफल कर दिया है। बीएसएफ जवानों ने अमृतसर की भारत-पाकिस्तान सीमा पर भारतीय क्षेत्र में घुसे एक ड्रोन को मार गिराया है। 48 घंटे में दूसरी बार बीएसएफ को पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराने में सफलता मिली है।

बीएसएफ प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार रात लगभग 8.27 बजे बीएसएफ जवानों ने अमृतसर के छना गांव में एक पाकिस्तानी ड्रोन की भारतीय सीमा में दाखिल होते हुए आवाज सुनी। इसके बाद बीएसएफ जवानों ने ड्रोन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। गोलीबारी में ड्रोन नीचे आ गिरा।

ड्रोन की तलाशी लेने पर उसमें बंधे 2 पैकेट में 2.5 किलो संदिग्ध हेरोइन भी बरामद की गई है। इस पूरी कार्रवाई को बीएसएफ की 183वीं बटालियन ने अंजाम दिया। घटना के बाद वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई। वहीं आसपास के इलाकों में सर्च अभियान भी चलाया जा रहा है।

गौरतलब है कि इसके पहले 14 अक्टूबर को गुरदासपुर सेक्टर और 16 अक्टूबर को अमृतसर सेक्टर में इसी तरह बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया था। बीएसएफ को 4 दिनों के अंदर ये तीसरी बड़ी सफलता मिली है।

--आईएएनएस

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT