advertisement
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति पर भगवंत मान सरकार की तारीफ की और कहा कि राज्य में शांति और कानून व्यवस्था उनकी प्राथमिकता है. शनिवार को डेरा सचखंड बल्लां में श्री गुरु रविदास बानी अध्ययन केंद्र के उद्घाटन के बाद केजरीवाल ने कहा कि पूर्व में कुछ लोगों ने पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश की, लेकिन हम पंजाब का माहौल खराब नहीं होने देंगे.
केजरीवाल ने कहा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई बार कड़े फैसले लेने पड़ते हैं और भगवंत मान के नेतृत्व वाली आप सरकार कड़े फैसले लेने में सक्षम है. आगे कहा कि भगवंत मान सरकार ने स्थिति को बहुत अच्छे से संभाला और बिना एक भी गोली चलाए या कोई खून बहाए पूरी स्थिति को नियंत्रण में कर लिया. उन्होंने कहा कि जो लोग पंजाब के सांप्रदायिक सद्भाव और शांति को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे थे, वे आज डर के मारे भाग रहे हैं.
संगत को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि गुरु रविदास बाणी अध्ययन सेंटर के जरिए गुरु रविदास जी की पवित्र बाणी को पंजाब और पूरी दुनिया के कोने-कोने तक पहुंचाया जाएगा. उनके ऊपर रिसर्च और शोध किया जाएगा. इतने महान और पुण्य काम में मुझे भागीदार बनने का मौका मिला इसके लिए मैं अपने आप को बहुत ही भाग्यशाली मानता हूं.
सीएम केजरीवाल ने कहा कि बाबा साहिब आंबेडकर ने अपने जीवन में सबसे ज्यादा महत्व शिक्षा को दिया. बाबा साहेब ने एक पीएचडी की डिग्री अमेरिका और दूसरी लंदन से की. उन्होंने हमारे देश का संविधान लिखा और आज उस सविधान को पूरी दुनिया मानती है. हमसे पहले जितनी भी सरकारें आई उन्होंने आपके बच्चों को अच्छी शिक्षा देने का काम नहीं किया और न ही किसी सरकार ने स्कूल बनाने का काम किया.
उन्होंने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि पंजाब में भी सरदार भगवंत मान ने सरकारी स्कूलों को कायाकल्प करने का काम शुरू कर दिया है. अगले पांच साल तक पंजाब के सभी सरकारी स्कूलों का कायाकल्प कर देंगे.
स्वास्थ्य व्यवस्था पर केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के सभी सरकारी अस्पतालों को हमने बहुत शानदार बना दिया है. वहां पर सभी दवाइयां और टेस्ट मुफ्त होते हैं. पंजाब के सरकारी अस्पतालों को भी ठीक करने का काम मान साहब ने शुरू कर दिया है.
नशा तस्करों पर केजरीवाल ने कहा कि जब तीन करोड़ लोग मिलकर सरकार का साथ देंगे तो नशे बेचने की किसी की भी हिम्मत नहीं होगी .जितने भी नशा बेचने वाले हैं उसको पकड़ कर जेल में डालेंगे. आम आदमी पार्टी की किसी के साथ कोई सेटिंग नहीं है इसलिए पिछले एक साल से सभी गैंगस्टर्स और अपराधियों को पकड़ कर जेल में डाला जा रहा है. पंजाब धीरे-धीरे पटरी पर आ रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined