Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IT की रेड से गुस्से में आढ़ती,इस हफ्ते बंद करेंगे पंजाब की मंडियां

IT की रेड से गुस्से में आढ़ती,इस हफ्ते बंद करेंगे पंजाब की मंडियां

कई आढ़तियों के परिसरों पर शुक्रवार और शनिवार को इनकम टैक्स अधिकारियों ने छापेमारी की.

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
सांकेतिक तस्वीर
i
सांकेतिक तस्वीर
(फोटो: iStock)

advertisement

पंजाब में इनकम टैक्स की छापेमारी से नाराज आढ़तियों ने मंगलवार से शुक्रवार मंडी को बंद रखने का फैसला लिया है. पंजाब आढ़तिया एसोसिएशन फेडरेशन ने कहा है कि आढ़तिया टैक्स अधिकारियों के ऑफिस का घेराव करने की भी तैयारी में हैं, और किसान नेताओं से बात के बाद एक फाइनल प्लान तैयार किया जाएगा. एसोसिएशन ने कहा कि दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे किसानों का समर्थन करने के कारण आढ़तियों पर छापेमारी कर उन्हें परेशान किया जा रहा है.

एसोसिएशन के अध्यक्ष, विजय कालरा ने आरोप लगाया कि कथित कार्रवाई परेशान करने के लिए एक दबाव रणनीति थी क्योंकि वो केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के विरोध का समर्थन कर रहे हैं.

कालरा समेत कई आढ़तियों के परिसरों पर शुक्रवार और शनिवार को इनकम टैक्स अधिकारियों ने छापेमारी की. करीब 16 आढ़तियों को इनकम टैक्स ने नोटिस भेजा है.

विजय कालरा पंजाब मंडी बोर्ड में उपाध्यक्ष भी हैं. द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, कालरा ने बताया कि 18 दिसंबर की रात उनके घर और दफ्तर पर तलाशी ली गई. उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने मखु मंडी में उनकी दुकान और उनके पेट्रोल पंप पर आधी रात को छापेमापी की. उन्होंने कहा, “करीब 50 CRPF जवान, आईटी अधिकारी और पुलिस शामिल थे. उन्होंने मुझसे कागजात मांगे, मैंने सब दे दिया. क्योंकि दुकान का चाबी नहीं मिल पाई, तो उन्होंने ताला तोड़ दिया.”

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दिल्ली के सीएम ने की आलोचना

किसानों को अपना समर्थन देने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आढ़तियों पर छापेमारी की आलोचना की. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “व्यापारियों को इस तरह परेशान करना सरासर गलत है. किसान आंदोलन को कमजोर करने के लिए ये सब किया जा रहा है.”

दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर किसानों को प्रदर्शन करते हुए 20 दिनों से ज्यादा हो चुके हैं. किसान कषि कानूनों को वापस लेने की मांग पर अड़े हैं. सरकार और किसान नेताओं के बीच पांच दौर की बातचीत बेनतीजा रही है. गृहमंत्री अमित शाह के साथ बैठक में भी समस्या का हल नहीं निकल पाया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 21 Dec 2020,03:26 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT