Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पंजाब: कार के बोनट पर पुलिस को घसीटा, हत्या की कोशिश का मामला दर्ज

पंजाब: कार के बोनट पर पुलिस को घसीटा, हत्या की कोशिश का मामला दर्ज

जालंधर जिले में एक कार ड्राइवर ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस अधिकारी को अपने कार के बोनट पर घसीटता दिख रहा है.

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
पंजाब पुलिस की प्रतीकात्मक तस्वीर
i
पंजाब पुलिस की प्रतीकात्मक तस्वीर
(फाइल फोटो: IANS)

advertisement

पंजाब में लॉकडाउन के दौरान पुलिस के साथ दुर्व्यवहार का एक नया मामला सामने आया है. शनिवार को जालंधर जिले में एक कार ड्राइवर ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस अधिकारी को अपने कार के बोनट पर घसीटता दिख रहा है. घटना का वीडियो समाचार एजेंसी एएनआई ने शेयर किया है.

घटना पर पंजाब पुलिस के महानिदेशक (डीजीपी) ने बताया कि एरटिगा कार ड्राइवर अनमोल मेहमी (जिसने ASI मुल्क राज के ऊपर कार चला दिया) और उसके पिता (जो कार के मालिक हैं) को हत्या के प्रयास के मामले में केस दर्ज किया गया है.

मामले में जांच अधिकारी सुरजीत सिंह ने कहा, "मिल्कबार चौक के पास आ रही कार को पुलिस ने रोकने की कोशिश की, लेकिन ड्राइवर ने कार नहीं रोकी. और ड्यूटी पर तैनात एएसआई मुल्क राज को कार के बोनट पर काफी दूर तक घसीट दिया. हम मामले की जांच कर रहे हैं."

पहले भी हुआ पुलिस पर हमला

इससे पहले पटियाला में 12 अप्रैल को लॉकडाउन के दौरान निहंग सिखों के ग्रुप से पुलिस ने कर्फ्यू पास मांगा था तो इसी दौरान गाड़ी सवार निहंगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया था. इनमें से एक ने तलवार से ASI पर हमला करते हुए उनका हाथ काट डाला था.

इस मामले में पटियाला पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. बाद में ASI हरजीत सिंह को प्रोमोट कर सब-इंस्पेक्टर बना दिया गया है. हरजीत सिंह के साथ हुए हादसे के बाद कोरोना वॉरियर्स के प्रति सम्मान दिखाने के लिए 'मैं भी हरजीत' कैंपेन भी चलाया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 02 May 2020,02:48 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT