Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पंजाब पुलिस अधिकारी पर हुआ था हमला, अब कटा हाथ फिर से जोड़ा गया

पंजाब पुलिस अधिकारी पर हुआ था हमला, अब कटा हाथ फिर से जोड़ा गया

पीजीआई ने कहा कि 50 साल के मरीज के बाएं हाथ की कलाई तक का हिस्सा पूरी तरह अलग हो गया गया था.

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
पंजाब पुलिस अधिकारी पर हुआ था हमला, अब कटा हाथ फिर से जोड़ा गया
i
पंजाब पुलिस अधिकारी पर हुआ था हमला, अब कटा हाथ फिर से जोड़ा गया
(फोटो: IANS)

advertisement

पीजीआई के डॉक्टरों की एक टीम ने लगभग आठ घंटे की सर्जरी के बाद पंजाब पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) के बाएं हाथ को सफलतापूर्वक रि-इंप्लांट कर दिया गया, जिसे निहंगों ने पटियाला में एक संघर्ष के दौरान काट दिया था. पीजीआई ने कहा कि 50 साल के मरीज के बाएं हाथ की कलाई तक का हिस्सा पूरी तरह अलग हो गया गया था.

8 घंटे तक चला ऑपरेशन

पीजीआई ने एक बयान में कहा कि कटे हुए हिस्से को प्रारंभिक रूप से तैयार करने के बाद सुबह लगभग 10 बजे उसे फिर से जोड़ने का काम शुरू हुआ. सभी नसों और सिराओं को आपस में जोड़ा गया. सभी क्षतिग्रस्त हिस्सों को रिपेयर किया गया. तीन के-वायर्स का इस्तेमाल कर कलाई के सभी नर्व को हड्डी के साथ फिक्स किया गया. इन सब में लगभग 7.5 घंटे लगे.

पीजीआई ने कहा कि यह तकनीकी रूप से बहुत जटिल और चुनौतीपूर्ण सर्जरी थी, जिसे सफलतापूर्वक किया गया. पीजीआई ने बयान में कहा है कि सर्जरी के अंत में मूल्यांकन किया गया कि हाथ काम करेगा, और रक्त के अच्छे संचरण के कारण वह गरम भी था.

आपात टीम ने सफलतापूर्वक निभाई जिम्मेदारी

पुलिस महानिदेशक दिनकर गुप्ता के एक फोन काल के बाद पीजीआई के निदेशक जगत राम ने ट्रॉमा सेंटर में आपात टीम को सक्रिय किया और प्लास्टिक सर्जरी के विभागाध्यक्ष रमेश शर्मा को हाथ को रि-इंप्लांट करने की जिम्मेदारी सौंपी. यह सर्जरी संपन्न करने वाली टीम में सुनिल गागा, जेरी आर. जॉन, सूरज नायर, मयंक चंद्रा, शुभेंदु, अंकुर, अभिषेक और पूर्णिमा शामिल थे. जबकि नर्सिग टीम में अरविंद, स्नेहा और अर्श शामिल रहे.

बता दें कि पंजाब के पटियाला शहर में कर्फ्यू के दौरान निकलने की अनुमति के बारे में पूछे जाने पर निहंगों के एक समूह ने पुलिस कर्मियों पर हमला कर दिया. सात सशस्त्र निहंगों का एक समूह एक वाहन में यात्रा कर रहा था. पुलिस ने उन्हें पटियाला में एक सब्जी बाजार में रुकने के लिए कहा. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, उन्हें कर्फ्यू पास दिखाने के लिए कहा गया. वे नाराज हो गए और उन्होंने पुलिसकर्मियों और सरकारी कर्मचारियों पर तेज धार वाले हथियारों से हमला कर दिया. हमले में एक सहायक उप-निरीक्षक का हाथ कट गया, जबकि छह अन्य को कई चोटें आईं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 12 Apr 2020,10:02 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT