advertisement
पंजाब में 2 अप्रैल को दलित संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया है. बंद के दौरान माहौल में तनावपूर्ण न फैले इसके लिए प्रशासन सतर्क हो गया है. पंजाब सरकार ने पब्लिक ट्रांसपॉर्ट सर्विस को सस्पेंड कर दिया है. इसके साथ ही राज्य के सभी शिक्षण संस्थान भी बंद रहेंगे और इंटरनेट सर्विस भी बंद रहेगी.
पंजाब सरकार ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए बताया कि एससी-एसटी ऐक्ट में संशोधन के खिलाफ कई दलित संगठनों के सोमवार को संयुक्त तौर पर किए गए 'भारत बंद' के आह्वान को देखते हुए ये फैसला किया गया है. इस दौरान पीआरटीसी, पंजाब रोडवेज समेत अन्य ट्रांसपोर्ट सेवाएं भी बाधित रहेंगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)