Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पुरी: जगन्नाथ मंदिर के आसपास खुदाई पर कोर्ट सख्त, कलेक्टर के खिलाफ FIR के आदेश

पुरी: जगन्नाथ मंदिर के आसपास खुदाई पर कोर्ट सख्त, कलेक्टर के खिलाफ FIR के आदेश

कोर्ट ने ओडिशा ब्रिज एंड कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन और टाटा प्रोजेक्ट्स के खिलाफ भी केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
<div class="paragraphs"><p>पुरी: जगन्नाथ मंदिर के आसपास खुदाई पर कोर्ट सख्त, कलेक्टर के खिलाफ FIR के आदेश</p></div>
i

पुरी: जगन्नाथ मंदिर के आसपास खुदाई पर कोर्ट सख्त, कलेक्टर के खिलाफ FIR के आदेश

(फोटो-फाइल)

advertisement

पुरी (Puri) के जगन्नाथ मंदिर (Jagannath temple) के आसपास खुदाई करने पर SDJM कोर्ट ने सख्ती दिखाई है. कोर्ट ने पुरी जिला कलेक्टर, ओडिशा ब्रिज एंड कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन और टाटा प्रोजेक्ट्स के खिलाफ 12वीं शताब्दी के जगन्नाथ मंदिर के आसपास निर्माण कार्यों को लेकर मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं. वकील शरत राजगुरु की याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने ये आदेश दिया है.

SDJM कोर्ट ने दिए केस दर्ज करने के आदेश

जगन्नाथ मंदिर (Jagannath temple) के आसपास 800 करोड़ की लागत से श्रीमंदिर परिक्रमा परियोजना का काम चल रहा है. वकील शरत राजगुरु की याचिका पर सुनवाई करते हुए SDJM कोर्ट ने सिंघद्वार पुलिस स्टेशन को जिला कलेक्टर समर्थ वर्मा, ओडिशा ब्रिज एंड कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर और टाटा प्रोजेक्ट्स के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं.

मार्च महीने में सिंघद्वार पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने याचिकाकर्ता की शिकायत पर राज्य सरकार के अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज करने से मना कर दिया था. याचिकाकर्ता ने राज्य सरकार के अधिकारियों पर प्राचीन स्मारक और पुरातात्विक स्थल और अवशेष (संशोधन और सत्यापन) अधिनियम के उल्लंघन का आरोप लगाया था.

आपको बता दें कि जगन्नाथ मंदिर की दीवार के आसपास 100 मीटर तक प्रतिबंधित क्षेत्र है. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की अनुमति के बिना कोई निर्माण नहीं किया जा सकता है. राज्य सरकार ने OBCC और टाटा प्रोजेक्ट्स के माध्यम से मंदिर के नजदीक करीब 20 फीट खुदाई की है.

ASI ने मंदिर को लेकर जताई चिंता

दो दिन पहले भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने जगन्नाथ मंदिर के आसपास स्थित पुरातात्विक अवशेषों को लेकर चिंता जाहिर की है. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने ओडिशा उच्च न्यायालय को सूचित किया कि निर्माण कार्य से 800 साल पुराने जगन्नाथ मंदिर को नुकसान हो सकता है.

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने ओडिशा हाईकोर्ट को सौंपे अपने हलफनामे में कहा है कि राज्य सरकार की परियोजना को वैध अनुमति के बिना पूरा किया जा रहा है.

इसके साथ ही कहा कि “इस बात की पूरी संभावना है कि निर्माण एजेंसी ओबीसीसी (ओडिशा ब्रिज एंड कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन) ने खुदाई के दौरान विरासत स्थल के पुरातात्विक अवशेषों को नष्ट कर दिया हो."

बीजेपी ने जताया विरोध

इस बीच, बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने मंदिर के आसपास हो रही खुदाई का विरोध किया है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा कि “मैं भगवान जगन्नाथ से प्रार्थना करता हूं कि ओडिशा सरकार और पिनाकी मिश्रा (पुरी से सांसद) को सद्बुद्धि दें. इस सरकार ने हमारी विरासत को नष्ट कर दिया है. ASI की रिपोर्ट हैरान करने वाली है. मैं अब और चुप नहीं रहने वाला."

वहीं, सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) या राज्य सरकार की ओर से SDJM कोर्ट के आदेश पर अभी तक कोई बयान नहीं आया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT