Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पूर्वांचल एक्सप्रेसवे में क्या है खास? यात्रियों के लिए क्या हैं सुविधाएं

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे में क्या है खास? यात्रियों के लिए क्या हैं सुविधाएं

करीब 22,500 करोड़ रुपये की लागत से बना एक्सप्रेसवे लखनऊ के चांद सराय गांव से शुरू होता है.

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
<div class="paragraphs"><p>पूर्वांचल एक्सप्रेसवे</p></div>
i

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे

(फोटो: ट्विटर/@upeidaofficial)

advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने 16 नवंबर को उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में 341 किलोमीटर लंबे Purvanchal Expressway का उद्घाटन किया. पीएम मोदी भारतीय वायु सेना के विमान सी-130जे सुपर हरक्यूलिस से पहुंचे, जिसने एक्सप्रेसवे पर ही लैंडिंग की. ये एक्सप्रेसवे पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश को जोड़ेगा. करीब 22,500 करोड़ रुपये की लागत से बना एक्सप्रेसवे लखनऊ के चांद सराय गांव से शुरू होता है.

341 किमी लंबा ये एक्सप्रेसवे लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर से होकर गुजरेगा.

शुरुआत में यात्रियों को इस एक्सप्रेसवे पर कोई टोल नहीं देना होगा. यात्रियों की सुरक्षा के लिए पुलिस पेट्रोलिंग, कैटल कैचर वाहन और एंबुलेंस रहेंगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एक्सप्रेसवे पर 3.2 किमी की एयरस्ट्राइप भी तैयार की गई है, ताकि इमरजेंसी के समय यहां भारतीय वायुसेना के एयरक्राफ्ट की लैंडिंग कराई जा सके.

एक्सप्रेसवे पर 8 जगहों पर फ्यूल पंप लगाए जा रहे हैं, वहीं, 4 जगहों पर सीएनजी स्टेशन बनाए जाएंगे. किसी मवेशी के हाईवे पर आने या हादसों को रोकने के लिए दोनों तरफ कंटीले तार (फेंसिंग) भी लगाई गई है.

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की तस्वीरें

(फोटो: ट्विटर/@upeidaofficial)

(फोटो: ट्विटर/@upeidaofficial)

(फोटो: ट्विटर/@upeidaofficial)

(फोटो: ट्विटर/@upeidaofficial)

(फोटो: ट्विटर/@upeidaofficial)

(फोटो: ट्विटर/@upeidaofficial)

(फोटो: ट्विटर/@upeidaofficial)

सरकार का कहना है कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्से, खासकर लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर जिलों के आर्थिक विकास को बढ़ावा देगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 16 Nov 2021,09:56 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT