Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Radio Sangwari: CM बघेल ने छत्तीसगढ़ का पहला डिजिटल रेडियो स्टेशन लॉन्च किया

Radio Sangwari: CM बघेल ने छत्तीसगढ़ का पहला डिजिटल रेडियो स्टेशन लॉन्च किया

गूगल प्ले स्टोर में Radio Sangwari लिखकर इस ऐप को डाउनलोड किया जा सकता है.

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
<div class="paragraphs"><p>छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल</p></div>
i

छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल

(फाइल फोटो- क्विंट)

advertisement

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) को प्रदेश का पहला डिजिटल रेडियो स्टेशन मिल गया है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने 31 मार्च को अपने निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ का पहला डिजिटल रेडियो स्टेशन ‘रेडियो संगवारी’ (Radio Sangwari) लॉन्च किया है.

उन्होंने इस मौके पर रेडियो संगवारी के संस्थापक तथा संचालक सहित पूरी टीम को छत्तीसगढ़ की कला और संस्कृति को व्यापक प्रचार-प्रसार की दिशा में एक बेहतर प्रयास बताते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, रेडियो संगवारी के जरिए छत्तीसगढ़ी लोक कला, लोक संस्कृति और गीत-संगीत को आम लोगों तक डिजिटल रेडिया स्टेशन के माध्यम से पहुंचाने के लिए रेडियो संगवारी की स्थापना की गई है.

"मुझे यह जानकर बहुत खुशी हुई. मुझे बताया गया है कि छत्तीसगढ़ की कला और संस्कृति को एप के माध्यम से पूरी दुनिया के लोगों तक पहुंचाया जाएगा, निश्चित रूप से यह बहुत ही सराहनीय प्रयास है."
भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, छत्तीसगढ़ की लुप्त हो रही सांस्कृतिक विधाओं और कला परंपराओं को नया जीवन देने के लिए यह प्लेटफार्म एक ताकतवर माध्यम हो सकता है. नये कलाकारों की प्रतिभाओं को भी इसके माध्यम से आसानी से दुनिया के सामने लाया जा सकता है. रेडियो के श्रोताओं की आज भी कमी नहीं है. अपने नवाचारों और अपनी नई सोच के कारण बहुत से रेडियो स्टेशन आज भी बहुत ही लोकप्रिय है, मुझे उम्मीद है कि रेडियो संगवारी द्वारा शुरू किया जा रहा डिजिटल रेडियो स्टेशन भी ऐसा ही लोकप्रिय माध्यम बनेगा.

इस अवसर पर रेडियो संगवारी के संस्थापक राहुल शर्मा तथा सह-संस्थापक डॉ. हेमंत सिरमौर ने बताया कि रेडियो संगवारी को टू-जी इंटरनेट स्पीड पर भी आराम से सुना जा सकता है.

कार्यक्रम में प्रोग्राम संचालक मनीष बघेल ने बताया कि गूगल प्ले स्टोर में Radio Sangwari लिखकर इसे डाउनलोड किया जा सकता है. इस अवसर पर आर.जे. श्रेया, जगमीत सिंह, अनुज शर्मा तथा रेडियो संगवारी के समस्त सदस्य मौजूद रहे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT