advertisement
कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए NEET और JEE परीक्षार्थियों के लिए अलग-अलग राज्य सरकारें ऐलान कर रही हैं. अब रेलमंत्री पीयूष गोयल ने बताया है कि रेलवे ने छात्रों और उनके अभिभावकों को परीक्षा के दिनों में स्पेशल सबअर्बन सर्विसेज के इस्तेमाल की मंजूरी दी है.
NEET और JEE एग्जाम का एडमिट कार्ड दिखाकर छात्र, अभिभावक के साथ रेल यात्रा कर सकेंगे. कुछ रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं की बेहतर उपलब्धता के लिए एक्स्ट्रा बुकिंग काउंटर लगवाए जाएंगे.
रेलवे की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में आम लोगों से अपील की गई है कि वो स्टेशनों पर न जाएं. नोटिफिकेशन में किसी भी तरह की अफवाह से सावधान रहने की भी बात कही गई है.
इस बीच राजस्थान सरकार ने ऐलान किया है कि JEE और NEET परीक्षा में बैठने वाले छात्रों और उनके माता-पिता पर लॉकडाउन लागू नहीं होगा। छात्रों का एडमिट कार्ड उनके लिए पास (हार्ड / सॉफ्ट कॉपी) माना जाएगा.
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ की सरकारों ने परीक्षार्थियों के लिए फ्री ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था की है. मध्य प्रदेश सरकार की ये व्यवस्था बच्चों को ब्लॉक और जिला मुख्यालय से परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के लिए की गई है. इसके लिए छात्रों को 181 नंबर पर संपर्क करना होगा या फिर https/mapit.gov.in/covid-19 पर रजिस्टर करना होगा. छात्र 31 अगस्त से इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं. सरकार की तरफ से परिक्षार्थियों के लिए मुफ्त परिवहन की गई है.
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए कहा कि नीट-जेईई परीक्षा परीक्षा में शामिल हो रही छात्राओं के साथ उनके एक अभिभावक को भी यात्रा की अनुमति होगी, यात्रा निःशुल्क होगी और इसके लिए कोई राशि नहीं ली जाएगी. इसका व्यय राज्य शासन द्वारा वहन किया जाएगा.
बता दें, जेईई मेन परीक्षा 1 सितंबर से 6 सितंबर तक और नीट परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित की जा रही है. इसे देखते हुए NTA ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. एजेंसी ने 10 लाख मास्क और 6 हजार लीटर से अधिक सेनिटाइजर की व्यवस्था की है. यह सब एग्जाम सेंटर पर छात्रों को दिए जाएंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)