advertisement
राजस्थान (Rajasthan) के बाड़मेर के सेड़वा थाना इलाके में एक बुजुर्ग के साथ हैवानियत के साथ मार-पीट का मामला सामने आया है. 55 वर्षीय सुखराम विश्नोई का दोष केवल इतना था कि उसने अपनी बेटी की पहले शादी टूटने पर दूसरा विवाह की थी. आरोप है कि इससे गुस्साएं बेटी के पहले ससुराल वालों ने पहले तो बुजुर्ग को बुरी तरह से पीट और फिर जाते-जाते उसके नाक और कान काट कर साथ ले गए.
घटना मंगलवार, 13 सितंबर की रात की बताई जा रही है. सुखराम को गंभीर हालत में इलाज के लिए जोधपुर भेजा गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. हालांकि अभी इस मामले में बताए गए आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है.
पुलिस के मुताबिक सुखराम ने अपनी बेटी की पहली शादी टूटने के करीब दो-तीन साल बाद उसे दूसरी जगह ब्याह दिया था. इसके चलते बेटी के पहले ससुराल वाले उससे रंजिश रखते थे तथा बदला लेने के लिए मंगलवार की देर रात उस पर हमला कर दिया. बुजुर्ग का प्राथमिक उपचार के बाद डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल भेजा गया. वहां पर हालात गंभीर देखे हाई सेंटर जोधपुर रेफर कर दिया गया. फिलहाल पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
सेड़वा थाने के एएसआई अचलाराम के मुताबिक बुजुर्ग का प्राथमिक उपचार के बाद बाड़मेर रेफर कर दिया था. खून ज्यादा बहना के कारण बुजुर्ग के बयान नहीं ले पाए.
बुजुर्ग के नाक व कान काट कर साथ ले गए, डंडों से पीट कर बुर्जग किसान के पैर भी तोड़ डाले. आसपास के लोगों ने लहूलुहान हालात में सेड़वा हॉस्पिटल ले जाया गया. बुजुर्ग की बेटी की शादी 5 साल पहले औगाला गांव में हुई थी. लेकिन अनबन के चलते शादी टूट गई. इसके बाद बुजुर्ग बेटी की शादी किसी दूसरी जगह कर दी. इसकी भनक लगने पर रिश्तेदारों व बदमाशों ने बुजुर्ग पर हमला कर दिया.
सुखराम के बेटे भजनलाल ने बताया कि आरोपियों ने पहले बंदूक दिखाई फिर मारपीट की. नाराजगी की खबर तो पहले से आ रही थी लेकिन ऐसा करेंगे इसका अनुमान नहीं था.
(इनपुट-पंकज सोनी)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)