advertisement
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा के कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट रविवार को जारी नहीं किया जा सका. पहले ये रिजल्ट रविवार 20 मई को जारी किए जाने थे. लेकिन बोर्ड रिजल्ट जारी करने की तैयारियां पूरी नहीं सकीं हैं. हालांकि सूत्रों के मुताबिक कहा जा रहा है कि रिजल्ट 21 मई से 25 के बीच घोषित किए जा सकते हैं.
नतीजे घोषित होने पर छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in या www.rajresults.nic.in पर देख सकते हैं.
पिछले साल राजस्थान बोर्ड ने 15 मई को इन दोनों सबजेक्ट के रिजल्ट एक साथ घोषित कर दिए थे. लेकिन इस बार बोर्ड अभी तक कोई तारीख घोषित नहीं कर पाया है. राजस्थान बोर्ड 12वीं में करीब 826,278 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इसमें 42,665 कॉमर्स में, 246,254 साइंस में और 537,359 स्टूडेंट्स ह्यूमेनिटीज में रजिस्टर्ड हुए थे. ये परीक्षाएं 2 अप्रैल तक चली थी.
ये भी पढ़ें- ICSE Board Results: 10वीं के साथ ISC 12वीं का रिजल्ट भी जारी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)