Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Rajasthan:₹500 में सिलेंडर-100 यूनिट मुफ्त बिजली,CM गहलोत के Budget में क्या है?

Rajasthan:₹500 में सिलेंडर-100 यूनिट मुफ्त बिजली,CM गहलोत के Budget में क्या है?

Rajasthan Budget 2023: बजट पेश के दौरान हुआ हंगामा, CM गहलोत ने विधानसभा में पढ़ना शुरू कर दिया था पुराना बजट

पंकज सोनी
राज्य
Published:
<div class="paragraphs"><p>Rajasthan Budget 2023: सीएम गहलोत ने पेश किया राजस्थान का बजट</p></div>
i

Rajasthan Budget 2023: सीएम गहलोत ने पेश किया राजस्थान का बजट

(फोटो- क्विंट)

advertisement

Rajasthan Budget 2023: विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने अपने तीसरे कार्यकाल का आखिरी बजट (Budget) पेश किया. इस साल का बजट थीम- 'बचत, राहत और बढ़त' है. जिसकी झलक बजट में देखने को मिली. बतौर वित्त मंत्री अशोक गहलोत ने 10वीं बार बजट पेश किया है. चलिए आपको बजट की बड़ी बातें बताते हैं.

मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में 25 लाख तक का इलाज निःशुल्क,

सीएम ने प्रदेश के गरीब तबकों के लिए पांच सौ रूपए में सिलेंडर, 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली और मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में 25 लाख तक का इलाज निःशुल्क करने का एलान किया. गहलोत ने बजट में सामाजिक पेंशन की राशि में बढ़ोतरी करने का भी एलान किया. वहीं महंगाई का भार रसोई पर कम करने के लिए गरीब वर्ग को मुफ्त मसाले देने की भी घोषणा की.

सीएम गहलोत ने प्रदेश की जनता को राहत देने के लिए 19000 करोड़ के महंगाई राहत पैकेज देने की घोषणा भी की. महिलाओं के लिए रोडवेज में आधा किराया, मिड डे मील में स्कूली बच्चों को हर दिन दूध परोसे जाने की घोषणा भी की.

7500 करोड़ का अलग से कृषि बजट

सीएम गहलोत ने पिछले साल से अलग से कृषि बजट देने की परिपाटी को जारी रखते हुए 7500 करोड़ का अलग से कृषि बजट पेश किया. गहलोत ने किसानों को दो हजार यूनिट तक मुफ्त बिजली देने और 5 प्रतिशत दर पर हाऊसिंग लोन देने की घोषणा की. उन्होंने अपने बजट में किसी भी नए टैक्स को लगाने से इंकार किया.

गहलोत बजट की प्रमुख घोषणा

  • कोविड में अनाथ हुए बच्चों को सरकारी नौकरी

  • अब हर जिला मुख्यालय पर खुलेगा 100 बैड का यूथ हॉस्टल

  • राज्य में 30,000 सफाई कर्मियों की भर्ती की जाएगी

  • लंपी से मरी गायों का 40 हजार के हिसाब से मुआवजा

  • बच्चों को 2 सेट यूनिफॉर्म के मिलेंगे

  • जयपुर में राजीव गांधी एविएशन इंस्टीट्यूट बनेगा। इसमें पायलट समेत विभिन्न कोर्सेज में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

  • ईस्टर्न कैनाल प्रोजेक्ट के लिए 13000 करोड़

  • 500 करोड से नवीन युवा नीति की घोषणा

  • सभी भर्ती परीक्षाओं निःशुल्क और सिर्फ़ एक बार ही कराना होगा रजिस्ट्रेशन

  • 1000 अंग्रेज़ी मीडियम स्कूल और खोले जाएंगे

  • 8000 आंगनवाड़ी और 3000 मिनी आंगनवाड़ी केंद्र खोले जाएंगे

  • 15 जिलों में नशा मुक्ति केंद्र बनेंगे

  • ठेके की जगह संविदा पर भर्ती

  • हर जिले में 5 सड़कों,प्रमुख सड़को के निर्माण, रिपेयर के लिए 6 हज़ार करोड़

  • अन्तरजातीय विवाह में सहायता राशि 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपए की

  • सीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाकर 5 लाख किए जाएंगे

  • प्रत्येक ब्लॉक में 1-1 ड्रोन उपलब्ध होंगे

  • पटवारी और ग्रामीण जनप्रतिनिधियों को टेबलेट

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बजट पेश के दौरान हुआ हंगामा

बजट पेश करने के दौरान बड़ी लापरवाही देखने को मिली. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने पुराना बजट भाषण पढ़ दिया. जिसके बाद बीजेपी ने हंगामा शुरू कर दिया. विपक्षी विधायक वेल तक पहुंच गए. विपक्ष ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने पुराना बजट पढ़ा है. भारी हंगामे के कारण सदन की कार्यवाह दो बार स्थगित करनी पड़ी.

बाद में सीएम गहलोत ने सफाई देते हुए कहा कि गलती से पुराना पन्ना पढ़ दिया. सीएम ने माफी मांगी और कहा कि ये मानवीय भूल थी.

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि, "8 मिनट तक सीएम पुराना बजट पढ़ते रहे. जब मैं सीएम थी तो बजट पेश करने से पहले बार-बार चेक करती थी और फिर पढ़ती थी. आप कल्पना कर सकते हैं कि पुराने बजट को पढ़ने वाले मुख्यमंत्री के हाथों में राज्य कितना सुरक्षित है."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT