advertisement
राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद अब बारी है मंत्रिमंडल बनने की. सीएम अशोक गहलोत और डिप्टी सीएम सचिन पायलट पहले ही शपथ ले चुके हैं. अब सोमवार को 23 विधायक मंत्रिपद की शपथ लेने जा रहे हैं. राजभवन में सोमवार को यह शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया है. शपथ लेने वालों में कांग्रेस के 22 विधायक और एक राष्ट्रीय लोकदल का विधायक शामिल है.
राजस्थान के विधानसभा चुनावों में जीत के बाद कांग्रेस ने सीएम पद के उम्मीदवार के लिए काफी मंथन किया था. जिसके बाद आखिर में गहलोत के नाम पर मुहर लगाई गई. डिप्टी सीएम सचिन पायलट को बनाया गया. इसके बाद मंत्रिमंडल के नामों के लिए बैठकों का दौर शुरू हुआ. जिसमें राहुल गांधी सहित पार्टी के बड़े नेता शामिल रहे. जिसके बाद अब मंत्री बनाने के लिए राजस्थान कांग्रेस ने अपना स्क्वॉड चुन लिया है. रविवार को मंत्रिमंडल के नामों पर अंतिम मुहर लगी.
पार्टी के एक नेता ने पीटीआई को बताया कि सोमवार को होने वाले मंत्रिमडल के गठन में कांग्रेस के 22 विधायकों और पार्टी के गठबंधन सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल के एक विधायक को शपथ दिलाई जाएगी. उन्होंने बताया कि सोमवार को मंत्रिमंडल में शपथ लेने वाले विधायकों में बीडी कल्ला, रघु शर्मा, शांति धारीवाल, लालचंद कटारिया, प्रमोद जैन भाया, परसादी लाल मीणा, विश्वेन्द्र सिंह, हरीश चौधरी, रमेश चंद्र मीणा, भंवर लाल मेघवाल, प्रताप सिंह खाचरियावास, उदय लाल अंजाना, सालेह मोहम्मद, और गोविंद सिंह डोटासरा, ममता भूपेश, अर्जुन सिंह बामनिया, भंवर सिंह भाटी, सुखराम विश्नोई,अशोक चांदना, टीकाराम जोली, भजनलाल जाटव, राजेन्द्र सिंह यादव और आरएलडी के सुभाष गर्ग शामिल हैं. पार्टी के सभी विधायकों को शपथ ग्रहण के लिए सूचित कर दिया गया है. इनमें कैबिनेट मंत्री और राज्य मंत्री शामिल हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)