advertisement
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) के संक्रमित होने के बाद अब उनकी पत्नी सुनीता गहलोत भी आज पॉजिटिव पाई गई है. जयपुर ग्रामीण से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और राजसमंद से विधायक दीप्ति माहेश्वरी की भी कोरोना (Corona) की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
राजस्थान (Rajasthan) में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6095 नए मामले सामने आये हैं. प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 2 मरीजों की मौत हुई है. इसी के साथ राजस्थान में कोरोना के एक्टिव केस 25 हजार के पार हो गए हैं. राजस्थान के 33 में से 10 जिलों में 100 से ज्यादा केस मिले हैं.
राजस्थान के प्रसिद्ध मंदिर खाटूश्यामजी में सोमवार को 51 नए कोरोना पॉजिटिव मामले मिले है. इसको देखते हुए प्रशासन ने 500 मीटर एरिया में जीरो मोबिलिटी कर्फ्यू घोषित किया है. जानकारी के अनुसार जीरो मोबिलिटी कर्फ्यू घोषित क्षेत्र में लोगों के आने-जाने पर पूरी तरह से रोक रहेगी. सिर्फ दैनिक आवश्यकता से संबंधित जनरल स्टोर, सब्जी की दुकान आदि खुली रहेगी.
प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया ने बताया कि, "आमजन को कम कीमतों पर सहज एवं सुलभ जांच सुविधा उपलब्ध कराने के राज्य सरकार के संकल्प को द्वष्टिगत रखते हुए सवाई मानसिंह चिकित्सा महाविद्यालय द्वारा गठित कमेटी के प्रस्तावानुसार यह दर निर्धारित की है. उन्होंने बताया कि निर्धारित दरें तत्काल प्रभाव से लागू होंगी."
वैभव गालरिया ने इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करवाने और इसक अवहेलना होने की स्थिति में संबंधित के विरूद्ध कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)