advertisement
राजस्थान (Rajasthan) के टोंक जिले (Tonk Violence) में रविवार, 23 अप्रैल को दो पक्ष में विवाद हो गया. मामला मालपुरा कस्बे का है, जहां पुरानी तहसील के पास दो समुदायों के बीच किसी बात को लेकर पहले कहासुनी हुई. फिर बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों के बीच पथराव शुरू हो गया. इस दौरान पत्थरबाजों ने कई वाहनों में भी तोड़फोड़ की और आग लगाने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हुए. बदमाशों ने लाठियां और तलवारें भी लहराईं. जिसके बाद इलाके में तनाव फैल गया. पुलिस ने इस मामले में 12 लोगों को गिरफ्तार किया है.
पत्थरबाजी में दो पुलिसकर्मी सहित 6 लोग घायल हुए हैं. सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इनमें से एक व्यक्ति को गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया है. गंभीर रूप से घायल शख्स की पहचान नाथुलाल गुर्जर के रूप में हुई है.
मामले में पुलिस की लापरवाही की बात भी सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि दो से तीन घंटे तक पत्थरबाजी और तनाव के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. हालात को काबू में करने के लिए इलाके में अतिरिक्त पुलिसबल तैनात किया गया है. इसके साथ ही पुलिस की टीमें इलाके में गश्त भी कर रही है.
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि सुबह 11 बजे दूसरे पक्ष के 3-4 लोग तेज रफ्तार में बाइक दौड़ा रहे थे. बाइक सवार हॉर्न बजाते हुए गलियों से निकल रहे थे. हमने उनसे कहा कि गाड़ी धीरे चलाओ, जिसके बाद वो चले गए. दो घंटे बाद सभी लोग फिर लौटकर आए. उनके पास 8-10 बाइक थी, जो तेज रफ्तार में चला रहे थे. इसी बात को लेकर टोकने पर विवाद खड़ा हो गया.
वहीं कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है, स्थिति नियंत्रण में है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने और घरों में रहने की अपील की है.
(इनपुट-पंकज सोनी)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)