Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राजस्थान नगर निकाय चुनाव:620 सीटों पर कांग्रेस, 548 पर BJP को जीत

राजस्थान नगर निकाय चुनाव:620 सीटों पर कांग्रेस, 548 पर BJP को जीत

595 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों को जीत मिली है.

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
राजस्थान नगर निकाय चुनाव के नतीजे घोषित
i
राजस्थान नगर निकाय चुनाव के नतीजे घोषित
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

राजस्थान के 12 जिलों के 50 नगर निकायों में 1775 वॉर्ड सदस्यों यानी पार्षद पद के लिए शुक्रवार को हुए चुनाव के नतीजे रविवार को घोषित किए गए. इन नतीजों के मुताबिक, सत्तारूढ़ कांग्रेस ने 620 सीटों पर और बीजेपी ने 548 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं 595 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों को जीत मिली है.

इसके अलावा बीएसपी के सात, सीपीआई और सीपीएम को दो-दो उम्मीदवार और एक सीट पर आएलपी उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है.

12 जिलों के 50 निकायों में 43 नगर पालिका और सात नगर परिषदों में 1,775 वॉर्ड हैं. यहां 2,622 मतदान केंद्रों पर कुल 14 लाख 32,233 वोटर हैं.

चुनाव के नतीजों पर राजस्थान के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा है, ‘’नगर पालिका और नगर परिषद चुनावों में जीते सभी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. मैं प्रदेश की जनता का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने कांग्रेस पार्टी पर अपना भरोसा जताया और कांग्रेस को जीत दिलाई.’’ 

बता दें कि पार्षद पद के लिए कुल 7,249 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे. इन निकायों में अध्यक्ष या सभापति पद के लिए 14 दिसंबर को लोक सूचना जारी होगी. अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग 20 दिसंबर को और उपाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन 21 दिसंबर को होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT