advertisement
अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रंजीत श्रीवास्तव हत्या मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध की तस्वीर जारी की है. संदिग्ध के बारे में जानकारी देने के लिए पुलिस ने 50,000 रुपये के इनाम की घोषणा भी की है.
बता दें कि बीते 18 अक्टूबर में हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की उनके कार्यालय में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
घटना के दौरान श्रीवास्तव के भाई को भी गोलियां लगी हैं और उन्हें किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. रणजीत श्रीवास्तव मूलरूप से गोरखपुर के निवासी हैं और वह ओसीआर बिल्डिंग में रहते थे.
गोरखपुर में पले बढ़े रंजीत हिंदू महासभा से जुड़ने से पहले समाजवादी पार्टी में थे. लेकिन हिंदुत्व के लिए काम करने के मकसद से वो स्वामी चक्रपाणि की मदद से हिंदू महासभा में आए. द क्विंट से बातचीत में स्वामी चक्रपाणि ने कहा,
कमलेश तिवारी जो हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष थे. उनकी 18 अक्टूबर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, बदमाशों ने उनसे फर्जी फेसबुक आईडी के जरिए संपर्क किया था. इस वारदात के बाद कई लोगों को गिरफ्तार किया गया था.
लखनऊ में हिंदू महासभा के कुछ सक्रिय लोगों में से एक रंजीत का संबंध विश्व हिंदू परिषद से भी बताया जाता है. करीब एक साल पहले वो यूपी पॉलिटिक्स पर बातचीत के मद्देनजर हिंदू महासभा के मेंबर्स से मिलने के लिए दिल्ली भी आए थे.
हिंदू महासभा के दिल्ली प्रभारी चक्रपाणि का कहना है कि, रंजीत ने यूपी सरकार की कई योजनाओं पर बातचीत की.
''हमने सीएए और एनआरसी पर भी बातचीत की. हिंदू महासभा सामाजिक मुद्दों पर मुखर रहता है और रंजीत भी रहा करते थे. रंजीत का कई इंटरनेशनल हिंदू संस्थाओं से भी संबंध था. वो ज्यादातर अपने घर से ही काम किया करते थे.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)