Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019रेत खनन नीति के खिलाफ RJD का बिहार बंद, जनजीवन प्रभावित

रेत खनन नीति के खिलाफ RJD का बिहार बंद, जनजीवन प्रभावित

सरकार ने बैठक के बाद यूटर्न लेते हुए राज्य में पुरानी रेत नीति ही लागू रहने की बात कही.

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव सरकार की नई रेत खनन नीति का कर रहे हैं विरोध
i
आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव सरकार की नई रेत खनन नीति का कर रहे हैं विरोध
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

बिहार सरकार की तरफ से नई रेत खनन नीति वापस लिए जाने के बावजूद आरजेडी इस नीति के विरोध में बुलाए गए बिहार बंद का व्यापक असर देखा जा रहा है. कई जगहों पर समर्थकों ने सड़कों पर आगजनी कर रास्तों को रोक दिया है. ट्रेनें भी रोकी गई, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

सुबह से ही हो रहा प्रदर्शन

बंद समर्थक सुबह से ही सड़कों पर उतर आए हैं. बंद के कारण पटना के अधिकांश निजी स्कूलों को पहले से ही बंद रखा गया है. आरजेडी के बिहार बंद का असर सुबह से ही पटना जिले में देखने को मिल रहा है. विधायक भाई वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में आरजेडी कार्यकर्ताओं ने मनेर में विरोध प्रदर्शन किया. पटना के बस स्टैंड के पास भी आरजेडी कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर टायर जलाकर इस नई नीति का विरोध किया.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

नवादा, बांका, दरभंगा, मधुबनी में भी लोग सड़कों पर उतरे और सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. दरभंगा, बांका और पटना में रेलों का भी परिचालन बाधित किया गया. आरजेडी की बंदी को लेकर राज्यभर में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं.

350वें प्रकाशोत्सव के समापन समारोह ‘शुकराना समारोह’ को लेकर बाहर से आए सिख समुदाय के लोगों को कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए प्रशासन की तरफ से खास ख्याल रखा जा रहा है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रेत खनन नीति पर सरकार का यूटर्न

राज्य में रेत की मौजूदा किल्लत को दूर करने और बेहतर बंदोबस्त करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार शाम ही अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर नए सिरे विचार-विमर्श करने का फैसला लिया था. सरकार ने बैठक के बाद यूटर्न लेते हुए राज्य में पुरानी रेत नीति ही लागू रहने की बात कही.

ये भी पढ़ें- 2G स्पेक्ट्रम केस में सीबीआई को तगड़ा झटका,सभी आरोपी कोर्ट में बरी

(इनपुटः IANS से)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT