advertisement
बिहार में विपक्ष का महागठबंधन पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) को लोकसभा चुनाव में चार सीटें देने पर राजी हो गया है. यह बीजेपी लेड एनडीए की तरफ से उन्हें ऑफर की गई सीटों की दोगुनी संख्या है. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि कुशवाहा ने कांग्रेस के साथ बातचीत करने के बाद रांची में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद से मुलाकात की थी जिसके बाद समझौते को अंतिम रूप दिया गया. महागठबंधन में आरजेडी और कांग्रेस अहम घटक हैं. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) भी इस महागठबंधन का हिस्सा है. आरएलएसपी नेता ने कहा कि सभी सीटों के बंटवारे के बारे में आधिकारिक घोषणा 14 जनवरी के बाद की जाएगी.
जेडीयू ने कहा है कि गोली चलाने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने जिस पूर्व विधायक को गिरफ्तार किया है वो उनकी पार्टी का नहीं है. पार्टी ने कहा कि राज्य में पिछले विधानसभा चुनाव में उसने उनके खिलाफ चुनाव लड़ा था. बता दें कि नए साल के जश्न के दौरान पूर्व विधायक ने कथित तौर पर हर्ष फायरिंग की और गोली लगने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जनता दल (यूनाइटेड) के महासचिव संजय झा ने बताया कि सिंह ने कई साल पहले पार्टी छोड़ दी थी. उन्होंने बताया कि सिंह ने 2015 में बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान मुजफ्फरपुर में साहेबगंज निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ा था.
बिहार के नालंदा जिले में बुधवार को हिंसा भड़क उठी. स्थानीय आरजेडी नेता की हत्या से गुस्साई भीड़ ने नाबालिग समेत दो लोगों को पीट-पीटकर मार डाला और एक को बुरी तरह घायल कर दिया. पुलिस ने बताया कि आरजेडी के अनुसूचित जाति-जनजाति प्रकोष्ठ के पदाधिकारी इंदल पासवान पर अज्ञात हमलावरों ने घात लगाकर हमला किया और गोली मार दी. खेतों से उनका गोलियों से छलनी शव पाया गया. इसके बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पासवान के समर्थक जुट गए और नारेबाजी शुरू कर दी. समर्थकों ने हत्या के पीछे स्थानीय निवासी चुन्नी लाल का हाथ होने का आरोप लगाया. उन्होंने बताया कि इसके बाद भीड़ ने चुन्नी लाल को उनके आवास पर पीटा और उसके घर को आग के हवाले कर दिया.
फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' से जुड़े एक्टर अनुपम खेर और अन्य के खिलाफ बिहार के मुजफ्फरपुर की एक अदालत में शिकायत दर्ज कराई गई है. याचिका में आरोप लगाया गया कि फिल्म में कई हस्तियों की इमेज खराब दिखाई गई है. वकील सुधीर कुमार ओझा ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में याचिका दायर की और इसकी सुनवाई सब डिविजनल न्यायिक मजिस्ट्रेट (पश्चिम) गौरव कमल की अदालत में 8 जनवरी को होगी. फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की भूमिका निभाने वाले खेर के अलावा एक्टर अक्षय खन्ना की भी शिकायत की गई है जो मीडिया सलाहकार संजय बारू की भूमिका निभा रहे हैं. यह फिल्म बारू की इसी नाम से आई किताब पर आधारित है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)