Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बेटी को जेल भेज, तेल मालिश कराने वाले के साथ खड़ी है सरकार: अखिलेश

बेटी को जेल भेज, तेल मालिश कराने वाले के साथ खड़ी है सरकार: अखिलेश

पुष्पेंद्र मुठभेड़ कांड पर भी बोले अखिलेश यादव

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
अखिलेश यादव
i
अखिलेश यादव
(फोटोः PTI)

advertisement

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर जोरदार हमला बोला है. अखिलेश ने कहा कि प्रदेश में ऐसी सरकार है, जो बेटी को जेल में भेजकर तेल-मालिश कराने वाले के साथ खड़ी है.

अखिलेश ने जयप्रकाश नारायण की जयंती पर राजधानी लखनऊ में गोमतीनगर स्थित जेपी इंटरनेशनल सेंटर में मीडिया से मुखातिब थे. इस दौरान उन्होंने चिन्मयानंद मामले पर कहा-

“पीड़ित लड़की को सरकार ने जेल भेज दिया और सरकार तेल मालिश कराने वाले के साथ खड़ी है. ऐपल में काम करने वाले विवेक तिवारी को क्या पुलिस ने नहीं मारा. सरकार अन्याय के साथ खड़ी है.”

सरकार देखे कि दिवाली पर चीन के पटाखे ना बिकें

उन्होंने कहा, "बीजेपी सरकार ‘ठोको नीति’ के साथ चल रही है. आज शासन-प्रशासन के माध्यम से हत्याएं करवाई जा रही हैं. आज तक ऐसा कौन-सा अपराधी था, जो सबसे ऊंची कुर्सी पर बैठ गया. कोई ऐसा मुख्यमंत्री बैठा है, जो अपना मुकदमा वापस ले ले. सरकार देखे कि चीन से आ रहे पटाखे न बिकें. दिवाली आ रही है, पटाखे भी चीन से आ गए हैं."

पुष्पेंद्र मुठभेड़ कांड पर भी बोले अखिलेश

अखिलेश ने झांसी के पुष्पेंद्र मुठभेड़ कांड पर कहा-

“पहले बीजेपी के मंत्रियों ने कहा कि वह बालू खनन माफिया है. अब सुनने में आ रहा है कि अब सरकार के मंत्री कुछ कहने से बच रहे हैं.”  

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, "जेपी के योगदान को कोई भूल नहीं सकता है. देश खुशहाल तभी हो सकता है, जब जेपी के सिद्धांत और उनके बताए रास्ते पर चले. देश के सामने उस समय जो चुनौतियां थीं, वही आज भी हैं. आज किसान को फसल की कीमत नहीं मिल रही है. महंगाई बढ़ती जा रही है, बाजारीकरण होता जा रहा है. आज फिर हम सब समाजवादियों को मिलकर संपूर्ण क्रांति के रास्ते पर चलना होगा."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT