advertisement
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार, 2 अप्रैल को आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) को जमानत दे दी. शीर्ष कोर्ट ने संजय सिंह को जमानत ED के रियायत देने के बाद दिल्ली शराब नीति (Delhi Liquor Policy) मामले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दी है. सिंह के जमानत पर दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा, "शेर ज्यादा दिन कैद नहीं किए जा सकते. संजय सिंह जिंदाबाद."
आइए जानते हैं कि संजय सिंह की जमानत पर AAP के नेताओं से लेकर अन्य दलों के नेताओं ने क्या- क्या कहा.
AAP के नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, आज हर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता के लिए बहुत भावुक दिन है. हमारे शेर संजय सिंह की रिहाई से आज वो खुशी है जो शब्दों में बयान नहीं की जा सकती. जय बजरंग बली!
AAP की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने संजय सिंह की जमानत पर कहा,
कांग्रेस मीडिया प्रमुख पवन खेड़ा ने ANI से बात करते हुए कहा, अगर ED के पास कोई मजबूत सबूत होता तो वह जमानत का विरोध करती. इससे केवल यह पता चलता है कि उनके पास कोई मजबूत सबूत नहीं था और उन्हें (संजय सिंह) बिना किसी कारण के सलाखों के पीछे रखा गया था."
दिल्ली सरकार के पर्यावरण और विकास मंत्री गोपाल राय ने एक्स पर लिखा, आखिरकार सत्य की जीत हुई वो दिन दूर नहीं जब AAP के खिलाफ BJP की पूरी साज़िश धराशायी होगी. संजय सिंह जी को सुप्रीम कोर्ट से बेल मिलने पर हार्दिक बधाई. देश की शीर्ष अदालत का हार्दिक धन्यवाद. इंकलाब जिंदाबाद.
वहीं झारखंड के पूर्व मुख्यमंंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने एक्स पर लिखा, तानाशाही ताकतों का किला ध्वस्त होना शुरू हो गया है. AAP नेता और राज्यसभा सांसद श्री संजय सिंह जी ने अन्यायपूर्ण कारावास के खिलाफ एक बड़ी जंग जीती है. यह सत्य और संघर्ष की जीत है, यह INDIA की जीत है. श्री संजय सिंह जी, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अनिता सिंह जी तथा उनके परिवारजनों को हार्दिक बधाई और जोहार.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)