advertisement
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आज से 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल खुल गए हैं, लखनऊ के सीएमएस स्कूल की प्रिंसिपल ने बताया, "हमारे स्टाफ और शिक्षकों का वैक्सीनेशन हो गया है. दो शिफ्ट में बच्चे आ रहे हैं, दोनों शिफ्ट के बीच में 45 मिनट सैनिटाइजेशन के लिए हैं
बता दें कि 50 फीसदी छात्रों के साथ ही स्कूल खोल जाएंगे. इसी के साथ 16 अगस्त से डिग्री कॉलेज खोलने के आदेश जारी किए गए हैं। वहीं डिप्टी सीएम ने कोविड गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश जारी किए हैं।
स्कूल हफ्ते में सिर्फ 5 दिन खुलेंगे, शनिवार को स्कूल नहीं खोले जाएंगे. स्कूल जिस दिन खुलेंगे उस प्रदेश भर के स्कूलों के निरीक्षण के लिए 60 अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने आदेश जारी कर दिया है.
सुबह 8 से 12 और 12.30 से 4.30 बजे तक दो पालियों में स्कूल चलेंगे
छुट्टी की एक साथ नहीं की जाएगी
एक पाली में 50 फीसदी बच्चे,ही रहेंगे.
सैनिटाइजर, थर्मल स्कैनिंग, पल्स ऑक्सीमीटर, की व्यवस्था करनी होगी
कोरोना का कोई भी लक्षण की दिखा तो छात्रों या टीचर को वापस घर भेज दिया जाएगा
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)