कोरोना के चलते 2 जनवरी तक नोएडा में धारा 144 लागू

नोएडा में रविवार को कोरोना वायरस के 138 नए मामले सामने आए.

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
नोएडा में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले
i
नोएडा में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले
(फोटो: ट्टिटर)

advertisement

गौतमबुद्ध नगर में 6 दिसंबर से 2 जनवरी तक धारा 144 लागू कर दी गई है. कोविड के बढते मामलों की वजह से प्रशासन ने ये फैसला लिया है. डीसीपी ने बताया कि महामारी की स्थिति की देखते हुए 6 दिसंबर से 2 जनवरी 2021 तक गौतमबुद्ध नगर में धारा 144 लागू की गई है.

वहीं नए आदेश के मुताबिक सिर्फ 100 लोग ही शादी और बड़े फंक्शन में शामिल हो सकते हैं. इसके लिए भी नोएडा प्रशासन से पहले इजाजत लेनी होगी.

नोएडा में रविवार को कोरोना वायरस के 138 नए मामले सामने आए. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक जिले में कुल मामले 23,458 तक पहुंच गए हैं.

इस बीच उत्तर प्रदेश कोविड-19 के दो करोड़ से अधिक नमूनों का टेस्ट करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है चिकित्सा और स्वास्थ्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि किसी भी अन्य राज्य ने अब तक इतने टेस्ट नहीं किए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोविड-19 वायरस की दूसरी लहर की जांच के लिए बार-बार परीक्षण पर जोर दे रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा, "चेन को तोड़ने के लिए टेस्ट, ट्रैकिंग और उपचार को आक्रामक तरीके से जारी रखना आवश्यक है.

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 29 मौतें और 325 नए कोविड -19 मामले दर्ज किए गए हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रविवार को कोरोना वायरस के 36,011 नए मामले सामने आए थे, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 96,44,222 हो गई. इसी दौरान देश में वायरस से 482 मौतें हुई जिसके बाद मौतों का आंकड़ा बढ़ कर 1,40,182 हो गया.

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार को ये जानकारी दी थी देश में फिलहाल कोविड-19 के 4,03,248 सक्रिय मरीज हैं, जबकि अब तक 91,00,792 मरीज इस बीमारी से ठीक होकर घर जा चुके हैं, रिकवरी रेट 94.28 फीसदी है, जबकि मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT