Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019परदे पर आई पठान, गाजियाबाद में बंद पड़े इस सिनेमाघर को मिल गई जान

परदे पर आई पठान, गाजियाबाद में बंद पड़े इस सिनेमाघर को मिल गई जान

'इस हॉल में हमने जो पहली फिल्म दिखाई थी, वह दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे थी और यह रिकॉर्ड 25 सप्ताह तक चली थी'

आकृति हांडा
राज्य
Published:
<div class="paragraphs"><p>शाहरुख खान की पठान फिल्म सिंगल स्क्रीन पर</p></div>
i

शाहरुख खान की पठान फिल्म सिंगल स्क्रीन पर

(फोटोः पीटीआई)

advertisement

दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर लोनी नाम के एक साधारण गांव में एक पुराना सिंगल स्क्रीन. जहां चार महीनों से कोई फिल्म नहीं लगी थी, लेकिन शाहरुख खान की नई फिल्म पठान (Pathaan Movie) से ये सिंगल स्क्रीन फिर से गुलजार है.

अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म की रिलीज से एक दिन पहले, SRK ने 25 सिंगल स्क्रीन की एक सूची ट्वीट की थी, जिन्हें केवल SRK की पठान की स्क्रीनिंग के लिए फिर से खोला जा रहा था. ऐसी ही एक सिंगल स्क्रीन लोनी में कविता सिनेमा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सिंगल स्क्रीन थिएटर मालिकों को अच्छे बिजनेस की उम्मीद  

हॉल के फूड काउंटर के लिए स्नैक्स और कोल्ड ड्रिंक मुहैया कराने वाले कैटरर सलमान कुरैशी ने कहा, “इस हॉल में हमने जो पहली फिल्म दिखाई थी, वह दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (DDLJ) थी और यह रिकॉर्ड 25 सप्ताह तक चली. वह भी शाहरुख की फिल्म थी. यह भी शाहरुख की फिल्म है. हम उम्मीद कर रहे हैं कि पठान भी हमें अच्छा बिजनेस देगी.”

सलमान कुरैशी ने कहा कि 2020 में COVID-19 लॉकडाउन के दौरान सिनेमा हॉल बंद हो गए थे क्योंकि वे घाटे में चल रहे थे. लेकिन वे पिछले साल खुले, भले ही फिल्म स्क्रीनिंग नहीं हो पा रही थी.

“आखिरी फिल्म जिसने हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन किया वह केजीएफ थी; उसके बाद व्यापार ठंडा पड़ गया है,”
विकास श्रीवास्तव, प्रबंध निदेशक (संचालन) ने द क्विंट को बताया

हॉल के दैनिक कामकाज की निगरानी करने वाले देवेश ने द क्विंट को बताया, "हम एक दिन में आठ शो चलाने का लक्ष्य बना रहे हैं और आशा करते हैं कि पठान बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करे" उन्होंने कहा कि आधुनिक चलन को ध्यान में रखते हुए हॉल ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए BookMyShow जैसे एग्रीगेटर्स पर सूचीबद्ध है और UPI के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान भी स्वीकार करता है.

इस बीच शाहरुख के फैंस ने हॉल के टिकट काउंटर के बाहर भी कतारें लगानी शुरू कर दीं, वह टिकटों के लिए मुहर लगी ग्रे पर्ची खरीदना चाहते थे और नकद में भुगतान करना चाहते थे, इस आधुनिक समय में पुरानी यादों को समेटने और सुरक्षित करने के लिए.

SRK का पठान भी बिजनेस को पुनर्जीवित करता दिख रहा है. जो पहले COVID-19 महामारी और हाल ही में 'बॉयकॉट बॉलीवुड' की प्रवृत्ति से प्रभावित हुआ था. फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन ऊचाइयों पर पहुंच गया. जिसने भारत में 67 करोड़ रुपये और दुनिया भर में 100 करोड़ रुपये की कमाई की. दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम अभिनीत फिल्म, 25 जनवरी को दुनिया भर में रिलीज हुई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT