Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ट्रंप भारत में कोरोना लेकर आए थे: संजय राउत,शिवसेना नेता

ट्रंप भारत में कोरोना लेकर आए थे: संजय राउत,शिवसेना नेता

शिवसेना नेता संजय राउत ने कोरोना के बढ़ते प्रभाव के लिए ट्रम्प के भारत दौरे को जिम्मेदार बताया

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
संजय राउत, शिवसेना नेता
i
संजय राउत, शिवसेना नेता
(फाइल फोटोः PTI)

advertisement

भारत में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर शिवसेना नेता संजय राउत ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की भारत यात्रा को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने केंद्र सरकार को कोरोना से लड़ने में नाकाम बताते हुए कहा कि ''सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए राज्यों पर जिम्मेदारी डाल रही है, जो गलत है.''

सामना में लिखे एक लेख में संजय राउत ने कहा,"गुजरात में कोरोना फैलने का सबसे बड़ा कारण अहमदाबाद में आयोजित 'नमस्ते ट्रम्प प्रोग्राम' है. इस कार्यक्रम में लाखों लोगों ने हिस्सा लिया था.'' राउत लिखते हैं-

ट्रम्प के प्रोग्राम में शिरकत करने कई डेलिगेट्स भारत आए थे,जो बाद में मुंबई और दिल्ली गए. जिसकी वजह से इन शहरों में भी कोरोना का संक्रमण बढ़ा है, इससे इनकार नहीं किया जा सकता.
संजय राउत, शिवसेना नेता

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 2940 नए केस

महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ो के मुताबिक महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 2940 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में 99 लोगों की मौत हुई है. राज्य में कोरोना के कुल 65 हजार 168 केस हो गए हैं. मरने वालों की संख्या 2197 है.

महाराष्ट्र में पुलिसकर्मियों के कोरोना संक्रमित होने के मामले तेजी से बढ़े हैं. 24 घंटे में 114 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो गए हैं, वहीं एक पुलिसकर्मी की मौत भी हो गई है.

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ो के मुताबिक, बीते 24 घंटे में पूरे देश में कोरोना वायरस के 8380 नए केस सामने आए हैं, वहीं 193 लोगों की मौत हो गई है. कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 182143 हो गई है. देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 89995 हो गई है. कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 86,984 हो गई है. देश में कोविड-19 महामारी से 5164 लोगों की मौत हो गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT