Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019'बीजेपी ने गलत लोगों से पंगा ले लिया'- बेटियों पर ED के शिकंजे पर संजय राउत

'बीजेपी ने गलत लोगों से पंगा ले लिया'- बेटियों पर ED के शिकंजे पर संजय राउत

राउत ने कहा कि शिवसेना किसी से डरती नहीं है, और परेशान करने वाले लोगों से 2024 के बाद डील किया जाएगा.

ऋत्विक भालेकर
राज्य
Updated:
<div class="paragraphs"><p>शिवसेना नेता संजय राउत</p></div>
i

शिवसेना नेता संजय राउत

(फोटो: IANS)

advertisement

शिवसेना (Shiv Sena) सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने 15 फरवरी को कहा कि केंद्रीय एजेंसियां उन्हें परेशान कर रही हैं और उनकी पार्टी के नेताओं पर दबाव बना रही हैं. उन्होंने बीजेपी पर भी कई आरोप लगाए.

"केंद्रीय एजेंसियां हमारी पार्टी के नेताओं को परेशान कर रही हैं. इन एजेंसियों का इस्तेमाल कर हमारे नेताओं पर दबाव बनाया जा रहा है. बीजेपी के कुछ लोग कह रहे हैं कि महाराष्ट्र सरकार 10 मार्च को गिर जाएगी. या तो राष्ट्रपति शासन लगाया जाएगा या फिर कुछ विधायक बीजेपी के साथ चले जाएंगे."
संजय राउत, शिवसेना सांसद

राउत ने कहा कि शिवसेना किसी से डरती नहीं है, और परेशान करने वाले लोगों से 2024 के बाद डील किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) आकर उन्हें गिरफ्तार कर सकता है लेकिन उनके दोस्तों और परिवार को परेशान करना बंद कर देना चाहिए. उन्होंने कहा, "महाराष्ट्र सरकार मजबूती से रहेगी... मैंने अमित शाह को फोन किया और उनसे पूछा कि क्या मेरे खिलाफ कोई दुश्मनी है. मैंने उनसे कहा कि अगर मेरे साथ कोई समस्या है, तो मुझे गिरफ्तार करें, लेकिन मेरे दोस्तों और परिवार के सदस्यों को परेशान न करें. ED मेरे यहां आ सकता है और मुझे गिरफ्तार कर सकता है."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

संजय राउत ने लगाए बीजेपी पर आरोप

दादर में पार्टी हेडक्वॉर्टर में हुई शिवसेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस में संजय राउत ने बीजेपी पर कई आरोप लगाए. राउत ने कहा, "आज मेरे बैंकों में ED पूछताछ करने गई है. मेरे पिछले 20 साल के ट्रांजैक्शन की जानकारी लेकर गए."

राउत ने कहा, "अलीबाग में 19 बंगले बनाने का आरोप ठाकरे परिवार पर लगा है. मैं सभी पत्रकारों को पिकनिक के लिए इन बगलों में ले जाना चाहता हूं. हालांकि, अगर कोई बंगला नहीं मिला, तो हम दलाल को उसकी जगह दिखा देंगे."

उन्होंने कहा कि उनके अलीबाग गांव में महज 50 'गुंटा' जमीन है, जिसकी कीमत 40-50 लाख रुपये है.

राउत ने कहा, "ईडी फूल वालों, डेकोरेटर और मेंहदी लगाने वाले के पास गई, लेकिन उन्होंने गुजरात में 25,000 करोड़ रुपये के एक बड़े घोटाले की अनदेखी की. यहां तक कि एफआईआर भी दर्ज नहीं की गई."

राउत ने आरोप लगाया कि एक बीजेपी नेता ने अपनी बेटी की शादी के लिए जंगल का सेट बनाया था, जिसमें सिर्फ कार्पेट की कीमत 9 करोड़ रुपये थी, लेकिन ED ने उसे अनदेखा कर दिया. इसी तरह हरियाणा के मिल्कमैन की तरफ भी कोई ध्यान नहीं दिया, जो ₹7 हजार करोड़ का मालिक बन गया.

"महाराष्ट्र में सबसे बड़ा घोटाला महाराष्ट्र आईटी में हुआ है. ₹25 हजार करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग... ये किसका पैसा था? ये सब अब EOW को जाएगा, और फिर ED को."
संजय राउत, शिवसेना सांसद

राउत ने कहा कि हालांकि, शिवसेना पीएमसी बैंक घोटाले और पात्रा चाल घोटाले से जुड़ी रही है, लेकिन मनी लॉन्ड्रिंग मामले के पीछे राकेश वाधवान मुख्य आरोपी था. उन्होंने आरोप लगाया कि वाधवान, बीजेपी नेता किरीट सोमैया के बेटे नील सोमैया के बिजनेस पार्टनर हैं.

राउत ने कहा, "बीजेपी के किरीट सोमैया और उनके बेटे को पीएमसी बैंक घोटाले के संबंध में गिरफ्तार किया जाना चाहिए. निकॉन इंफ्रा कंस्ट्रक्शन कंपनी किसकी है? पीएमसी केस के आरोपी राकेश वाधवान और सोमैये के बेटे इस कंपनी में पार्टनर हैं."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 16 Feb 2022,09:38 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT