advertisement
'मामा' और 'भैया' के नाम से पुकारे जाने वाले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने गुरुवार,15 जुलाई को विदिशा में अपनी तीन 'बेटियों' का कन्यादान किया. विदिशा के प्रसिद्ध बड़े वाले गणेश मंदिर में एक सामान्य समारोह में यह विवाह संपन्न हुआ.
करीब दो दशक पहले शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी साधना सिंह ने विदिशा के सुंदर सेवा आश्रम में पली-बढ़ी 7 लड़कियों और 2 लड़कों की देखभाल की जिम्मेदारी अपने ऊपर ली थी. शिवराज सिंह चौहान ने इनकी शिक्षा से लेकर सारा खर्च खुद उठाया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)