advertisement
असम-मिजोरम बॉर्डर पर सीमा विवाद को लेकर भड़की हिंसा में असम पुलिस के 6 जवान शहीद हो गए हैं. असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने बताया कि, बॉर्डर इलाके से फायरिंग की खबरें सामने आई थीं, जहां पर एक सरकारी गाड़ी को निशाना बनाया गया. जिसमें पुलिस के 6 जवानों की मौत हो गई है. जिसके बाद बॉर्डर पर तनाव और ज्यादा बढ़ चुका है.
दरअसल असम और मिजोरम के बीच सीमा को लेकर लंबे समय से एक तरह का तनाव जारी है. दोनों जगहों पर लोग हिंसक होते जा रहे हैं. यहां पिछले काफी सालों से जारी सीमा विवाद को एक बार फिर हवा मिल गई और अब लोग बेकाबू हो चुके हैं. असम-मिजोरम के बॉर्डर पर लोग एक दूसरे पर घुसपैठ और तमाम आरोप लगा रहे हैं. इसी के चलते हिंसा भी बढ़ रही है.
घटना से पहले मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरामथंगा ने एक वीडियो ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह को टैग करते हुए लिखा था कि, इस मामले को देखिए... इसे तुरंत रोका जाना चाहिए. इस वीडियो में लोग हिंसा करते हुए नजर आ रहे हैं. इसके अलावा जोरामथंगा ने एक और ट्वीट में आरोप लगाया कि मिजोरम लौटने के दौरान असम बॉर्डर पर एक दंपत्ति पर हमला किया गया. इस तरह की हिंसक घटनाओं को कैसे सही ठहराएंगे?
दोनों ही मुख्यमंत्री एक दूसरे पर हिंसा को लेकर आरोप लगा रहे हैं. असम के मुख्यमंत्री ने इससे पहले ट्वीट किया था कि,
असम के मुख्यमंत्री ने इस ट्वीट में गृहमंत्री अमित शाह और पीएमओ को भी टैग किया था. ट्विटर पर इस बहस के बाद जब मामला बढ़ा और सोशल मीडिया पर दोनों मुख्यमंत्रियों के ट्वीट की चर्चा होने लगी तो एक और ट्वीट किया गया. हिमंता बिस्वा सरमा ने ट्वीट करते हुए बताया कि, उनकी मजोरम के मुख्यमंत्री से बात हुई है और उन्होंने दोनों राज्यों की सीमाओं पर यथास्थिति बनाए रखने का आश्वासन दिया है. सरमा ने प्रभावित इलाके में जाने और बातचीत करने का भी जिक्र किया.
इस ट्वीट के बाद मिजोरम के सीएम जोरामथंगा की तरफ से भी जवाब आया. जिसमें उन्होंने हिमंता बिस्वा सरमा को टैग करते हुए लिखा कि, जैसा कि आपसे बातचीत हुई है, मेरी आपसे अपील है कि आम लोगों की सुरक्षा के लिए प्रभावित इलाके से असम पुलिस को हटा दीजिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)