advertisement
महाराष्ट्र विधानभवन में 17 जून को विपक्ष ने फडणवीस सरकार के मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल को देखते ही एक नारा लगाना शुरू कर दिया- ''आया राम गया राम, जय श्री राम''. विखे पाटिल कुछ दिन पहले ही कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं. उन्होंने 16 जून को फडणवीस सरकार के मंत्रिमंडल में विस्तार के तहत मंत्री पद की शपथ ली है.
हालांकि राधाकृष्ण विखे पाटिल के बेटे सुजय विखे पाटिल लोकसभा चुनाव से पहले ही कांग्रेस से पाला बदल कर बीजेपी में शामिल हो गए थे. सुजय ने यह कदम तब उठाया था, जब कांग्रेस के साथ गठबंधन के बाद एनसीपी ने अहमदनगर लोकसभा सीट पर अपना दावा नहीं छोड़ा. जबकि सुजय भी इसी सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे. फिलहाल सुजय अहमदनगर लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद हैं.
महाराष्ट्र में करीब 4 महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले फडणवीस सरकार ने अपने मंत्रिमंडल में विस्तार के तहत 16 जून को 8 नेताओं को मंत्री, जबकि 5 को राज्य मंत्री बनाया.
इस बीच फडणवीस सरकार के 6 मंत्रियों (राजकुमार बडोले, प्रकाश मेहता, विष्णु सावरा, दिलीप कांबले, प्रवीण पोटे, अंबरिष अत्राम) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया.
बता दें कि प्रकाश मेहता पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे. उन पर लोकायुक्त की जांच भी जारी है. उनके खिलाफ ताडदेव की मिल कंपाउंड के एसआरए प्रोजेक्ट में बिल्डर को लाभ पहुंचाने के भी आरोप हैं.
ये भी देखें- महाराष्ट्र चुनाव: आदित्य तोड़ने वाले हैं ठाकरे परिवार की परंपरा?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)