Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sonali Phogat: बेटी ने मौसी को सौंपी राजनीतिक विरासत,परिवार ने खाप से मांगी माफी

Sonali Phogat: बेटी ने मौसी को सौंपी राजनीतिक विरासत,परिवार ने खाप से मांगी माफी

Sonali Phogat Murder Case: हरियाणा के हिसार जिले में जाट धर्मशाला में सर्व खाप की महापंचायत बैठी

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
<div class="paragraphs"><p>Sonali Phogat Murder</p></div>
i

Sonali Phogat Murder

(फोटो: ट्विटर)

advertisement

Sonali Phogat Murder Case: हरियाणा के हिसार जिले में शनिवार, 24 सितंबर को जाट धर्मशाला में सर्व खाप की महापंचायत बैठी, जहां इस महापंचायत की अध्यक्षता कंडेला खाप के प्रधान टेकराम कंडेला ने की. महापंचायत में मृत बीजेपी नेता और टिक-टॉक स्टार सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा भी पुलिस सुरक्षा के बीच जाट धर्मशाला में पहुंची.

सोनाली फोगाट के जीजा अमन पूनिया ने आज किसान आंदोलन के दौरान सोनाली द्वारा किसानों पर टिप्पणी करने पर फोगाट और ढाका परिवार की ओर से माफी मांगी. दूसरी तरफ सोनाली की बेटी यशोधरा ने अपनी मां की राजनीतिक विरासत अपनी मौसी को सौंपने की घोषणा की. साथ ही परिवार ने बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई पर हत्याकांड में शामिल होने के आरोप लगाए हैं. खाप पंचायत ने बीजेपी नेता को इस आरोप पर अपना स्पष्टीकरण देने के लिए कहा.

परिवार ने मांगी माफी

सोनाली फोगाट के जीजा अमन पूनिया ने महापंचायत में कहा कि किसान आंदोलन में सोनाली ने किसानों के बारे में जो शब्द कहे, उसके लिए मैं माफी मांगता हूं. उन्होंने कहा कि "मैंने सोनाली को बड़ा समझाने का प्रयास किया, लेकिन उसने मुझपर ही केस करवा दिया. सोनाली ने किसानों को लेकर जो भी बुरे शब्द कहें हैं उसके लिए हमें खेद है."

सोनाली के भाई रिंकू ढाका, वतन ढाका और बेटी यशोधरा ने भी महापंचायत में माफी मांगी. सोनाली के भाई रिंकू ढाका ने कहा कि हमने सोनाली से इस बारे में सवाल किया था तो उसने बताया था कि उसे PA सुधीर सांगवान ने ही यह बयान देने को कहा था.

बता दें कि सोनाली फोगाट ने किसान आंदोलन के दौरान किसानों को लफंगा कहा था. सोनाली ने कहा कि बॉर्डर पर बैठे सब लोग किसान नहीं है, इनमें कुछ लफंगे भी है. जिन्हें घर में कोई काम नहीं करना होता. उन्हें फ्री में शराब और मुर्गा मिल जाता है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.

परिवार ने कुलदीप बिश्नोई पर लगाए आरोप

माफी मांगने के बाद महापंचायत के मंच से सोनाली के परिजनों ने कहा कि हत्याकांड में बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई का हाथ है. सर्वखाप पंचायत ने इसके बाद मीटिंग की.

सर्व खाप पंचायत के प्रधान टेकराम कंडेला ने मीटिंग के बाद कहा कि "फोगाट और ढाका परिवार सहानुभूति विचार करेगा. परिवार समाज के साथ मिलकर आगे बढ़ना चाहता है, इसलिए परिवार को समाज के साथ जोड़ेगा. खाप पंचायत ने कहा कि सीबीआई जांच प्रभावित न हो, इसलिए पीएम और सीएम से अनुरोध है. कुलदीप बिश्नोई अपना स्टैंड स्पष्ट करें, क्योंकि वे संदेह के घेरे में हैं."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सोनाली की बेटी ने मौसी को सौंपी राजनीतिक विरासत

यशोधरा ने महापंचायत मंच से घोषणा कि वह नाबालिग है और अभी वह राजनीतिक विरासत नहीं संभाल सकती है, इसलिए वह अपनी मौसी रुकेश पूनिया को राजनीतिक विरासत सौंपती है. उसने यह भी स्पष्ट किया कि उसपर किसी प्रकार का कोई दबाव नहीं है. उसकी मौसी शुभचिंतक है. सर्व खाप पंचायत ने राजनीतिक विरासत सौंपने के इस कदम को अपनी सहमति दी.

सर्व खाप पंचायत के टेकराम कंडेला ने कहा कि सोनाली के किसानों के खिलाफ दिए गए बयान पर खाप उसे माफ करती है और कुलदीप बिश्नोई को अपना स्पष्टीकरण देने के लिए कहती है. क्योंकि परिवार बार-बार इस हत्याकांड में कुलदीप पर आरोप लगा रहा है. अब फोगाट परिवार 23 अक्टूबर को आदमपुर में अपने समर्थकों के साथ मीटिंग करेगा.

बता दें कि सोनाली फोगाट की 23 अगस्त को गोवा में हत्या हुई थी. गोवा में सोनाली के साथ PA सुधीर सांगवान और उसका साथी सुखविंदर था. सोनाली फोगाट के परिवार का आरोप है कि सुधीर और सुखविंदर ने हत्या को अंजाम दिया है. आरोप लगाया गया है कि सुधीर सोनाली की प्रॉपर्टी हड़पना चाहता है, इसलिए उसने सोनाली को ड्रग्स देकर मारा डाला.

सोनाली के भाई रिंकू ने गोवा पुलिस को शिकायत देकर सुधीर सांगवान और सुखविंदर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया. दोनों आरोपी पुलिस गिरफ्त में हैं.

अब मामले की जांच CBI कर रही है. CBI जांच की मांग करते हुए खाप पंचायत ने हरियाणा सरकार को अल्टीमेटम दिया था. इसके बाद हरियाणा सरकार ने गोवा सरकार को पत्र लिखकर CBI जांच करवाने की मांग की.

इनपुट- परवेज खान

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT