Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019तमिलनाडु ने Tamil Thai Vazhthu को घोषित किया स्टेट एंथम, खड़े होने की अनिवार्यता

तमिलनाडु ने Tamil Thai Vazhthu को घोषित किया स्टेट एंथम, खड़े होने की अनिवार्यता

तमिलनाडु सरकार की तरफ से बताया गया है कि स्कूलों, कॉलेजों और सरकारी दफ्तरों में ये स्टेट एंथम गाया जाएगा

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
<div class="paragraphs"><p>एमके स्टालिन </p></div>
i

एमके स्टालिन

(फोटो: The News Minute)

advertisement

तमिलनाडु (Tamilnadu) में सरकार ने अलग से राज्य का एंथम सॉन्ग जारी किया है. जिसका टाइटल "तमिल थाई वाझथु" है. साथ ही ऐलान किया है कि इस सॉन्ग को तमाम पब्लिक इवेंट, शैक्षणिक संस्थान और सरकारी दफ्तरों में गाया जाएगा.

स्टेट एंथम पर सभी को खड़े रहने के निर्देश

सरकार की तरफ से बताया गया है कि अगर कोई स्कूल कोई भी प्रोग्राम रखता है तो उससे पहले इस एंथम को गाया जाए. साथ ही यही नियम कॉलेज, यूनिवर्सिटी और सरकारी दफ्तरों पर भी लागू होगा. इतना ही नहीं, सभी लोगों को इस स्टेट एंथम को गाते हुए खड़ा भी होना जरूरी है. इससे सिर्फ दिव्यांगों को छूट दी गई है.

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने साफ किया है कि राज्य में होने वाले तमाम बड़े आयोजनों में इस स्टेट एंथम को गाया जाएगा. उन्होंने बताया कि ये एंथम 55 सेकेंड का है. जो लोग खड़े होने में असमर्थ हैं, उन्हें इससे राहत दी गई है. लेकिन बाकी सभी लोगों पर ये नियम लागू होगा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हाईकोर्ट ने की थी टिप्पणी

हालांकि ये फैसला मद्रास हाईकोर्ट की टिप्पणी के खिलाफ जाता है. हाईकोर्ट ने एक दूसरे मामले की सुनवाई के दौरान ये साफ किया था कि "तमिल थाई वाझथु" सिर्फ एक प्रार्थना सॉन्ग है. कोर्ट ने साफ किया था कि ऐसा कोई ऑर्डर जारी करने की जरूरत नहीं है कि इस सॉन्ग के दौरान हर जगह पर लोगों को खड़े होने की जरूरत है. साथ ही ये भी कहा था कि ये कोई नेशनल एंथम नहीं है, इसीलिए हर किसी को इसके दौरान खड़े होने की बाध्यता नहीं होनी चाहिए.

हाल ही में आईआईटी मद्रास का दीक्षांत समारोह हुआ था, जिसमें ये स्टेट एंथम नहीं गाया गया. इसकी खूब चर्चा हुई थी और राज्य सरकार ने संस्थान का विरोध भी किया था. इसे लेकर तमिलनाडु के हायर एजुकेशन मिनिस्टर ने आईआईटी मद्रास के डायरेक्टर को चिट्ठी भी लिखी थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT