advertisement
तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री और एआईएडीएमके प्रमुख दिवंगत जे.जयललिता की करीबी वी.के. शशिकला गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमित पाई गईं हैं. उन्हें सांस लेने में तकलीफ, बुखार और पीठ दर्द की शिकायत के बाद बेंगलुरु के बॉरिंग सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाद में उन्हें विक्टोरिया हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया था.
शशिकला की आय से अधिक संपत्ति मामले में सजा पूरी होने वाली है. मामले में मुख्य आरोपी दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता थीं. जब उन्होंने स्वास्थ्य समस्याओं की शिकायत की, तो तुरंत उन्हें जेल परिसर के भीतर अस्पताल ले जाया गया, जहां वह चार साल की अवधि के लिए सजा काट रही हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)