Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 जम्मू-कश्मीर में भीषण सड़क हादसा: 16 की मौत, गांव में पसरा मातम  

जम्मू-कश्मीर में भीषण सड़क हादसा: 16 की मौत, गांव में पसरा मातम  

हादसा इतना भयानक था कि वाहन पूरी तरह चकनाचूर हो गया

क्‍व‍िंट हिंदी
राज्य
Published:
हादसा इतना भयानक था कि वाहन पूरी तरह चकनाचूर हो गया
i
हादसा इतना भयानक था कि वाहन पूरी तरह चकनाचूर हो गया
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में मंगलवार को हुए भीषण सड़क हादसे में 16 लोगों के मारे जाने के बाद मंगूटा गांव में मातम पसरा हुआ है. इस हादसे के सभी मृतक मंगूटा गांव के निवासी थे.

खाई में गिरा वाहन

मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार दोपहर को डोडा जिला मुख्यालय से आठ किलोमीटर दूर खिलानी से मरमत जा रही टेंपो ट्रेक्स में चालक समेत 17 लोग सवार थे. जब वाहन पंचैनी नाले के पास पहुंचा तो चालक ने नियंत्रण खो दिया. इसके बाद वाहन कई बार पलटते हुए सात सौ मीटर गहरी खाई में गिर गया. इस हादसे में केवल एक व्यक्ति जीवित बचा है जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि सभी 16 मृतक मरमत के मंगूटा गांव के निवासी थे.

उन्होंने बताया कि जैसे ही दुर्घटना में हुई मौत का समाचार गांव पहुंचा, मृतकों के रोते बिलखते परिजन उनका शव लेने स्थानीय पुलिस स्टेशन पहुंचे. मृतकों में दो युवा दंपती और उनके बच्चे भी शामिल थे.  

अधिकारी ने बताया कि हादसे में तनवीरा बेगम और उनके दो बच्चों की मौत हो गयी, जबकि पति तैमूर अहमद गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

(इनपुट: PTI)

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश में ट्रेन हादसा: 16 की मौत, 58 घायल

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT