Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qलखनऊ: UP में एनडीए को झटका, राहुल ने अमेठी से BJP पर कसा तंज

Qलखनऊ: UP में एनडीए को झटका, राहुल ने अमेठी से BJP पर कसा तंज

Q लखनऊ में पढ़ें उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें   

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
Q लखनऊ में पढ़ें उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें   
i
Q लखनऊ में पढ़ें उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें   
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

ABP न्यूज सर्वे: आम चुनाव में NDA को झटका, महागठबंधन को फायदा

लोकसभा चुनाव में बीजेपी को उत्तर प्रदेश से बड़ा झटका लग सकता है. एबीपी न्यूज के सी-वोटर सर्वे में लोकसभा चुनाव की तस्वीर दिखाई गई है. सी वोटर सर्वे के मुताबिक, यूपी में सत्तारूढ़ एनडीए को बड़ा झटका लगने वाला है. सर्वे के मुताबिक एनडीए को उत्तर प्रदेश में सिर्फ 25 सीटें मिलेंगी. वहीं महागठबंधन को 51 सीटें मिलने का अनुमान है. यूपीए सिर्फ 4 सीटों पर सिमटता हुआ दिख रहा है. जबकि 2014 के आम चुनाव में यूपी में एनडीए को कुल 73 सीटें मिली थीं.

सर्वे के मुताबिक, पश्चिमी यूपी की 26 सीटों में से एनडीए को 10, यूपीए 1 और महागठबंधन को 15 सीटें मिलती दिखाई गई हैं. पूर्वांचल की 21 सीटों में से एनडीए को 6, गठबंधन को 15 और यूपीए को 0 सीटें मिल सकती हैं. अवध की 18 सीटों में से एनडीए को 3, यूपीए 2 और महागठबंधन को 13 सीटें मिलने का अनुमान. मध्य बुंदेलखंड की 15 सीटों में एनडीए 6, यूपीए 1 और गठबंधन को 8 सीटें मिलना मुमकिन है.

बता दें, ये सर्वे प्रियंका गांधी को कांग्रेस का महासचिव बनाने और पूर्वी यूपी की कमान सौंपे जाने से पहले हुआ है. अगर अब सर्वे किया जाता है, तो नतीजे कुछ और हो सकते हैं.

हम BJP को मिटाने नहीं, हराने आए हैं: राहुल

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र में गुरुवार को जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया और कहा, "हम बीजेपी को मिटाने नहीं, हराने आए हैं. लोकसभा चुनाव में हम पूरे दम से लड़ेंगे, बिना एक कदम पीछे हटाए लड़ेंगे." कांग्रेस अध्यक्ष अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दौरे के दूसरे दिन सलोन कस्बे में जनसभा संबोधित कर रहे थे. जनसभा में जाने से पहले शिव मंदिर गए और वहां विधिवत पूजा-अर्चना की.

उन्होंने अपने संबोधन में सीबीआई निदेशक को आधी रात को हटाए जाने का जिक्र किया और कहा कि जब भी कोई इनके कारनमों की जांच करने लगता है, उसे हटाने दिया जाता है.

राफेल सौदे का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा कि 526 करोड़ रुपये की लागत का लड़ाकू विमान 1600 करोड़ रुपये में खरीदा गया. 15 लाख करोड़ रुपये देश के 15 प्रभावशाली लोगों में बांट दिया गया, जो जनता का पैसा था.

गोमती रिवर फ्रंट धन शोधन मामले में ED की छापेमारी

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 1,500 करोड़ रुपये की लागत वाली गोमती रिवर फ्रंट विकास परियोजना में धन शोधन के आरोपों की जांच के सिलसिले में गुरुवार को कई राज्यों में छापेमारी की. लोकल पुलिस की मदद से ईडी के अधिकारियों की एक टीम ने यूपी (लखनऊ और नोएडा), दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में आरोपियों और उनके सहयोगियों के कई परिसरों में छापेमारी की.

बीजेपी के यूपी प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा, ‘’इन कार्रवाइयों से साबित हो रहा है कि अखिलेश यादव की सरकार में काम नहीं बल्कि सिर्फ और सिर्फ ‘कारनामे’ ही हुए और सपाइयों ने मां गोमती तक को भ्रष्टाचार से नहीं बख्शा.’’

सीबीआई ने पिछले साल मार्च में इस सिलसिले में धन शोधन रोकथाम कानून (पीएलएलए) के तहत एक आपराधिक मामला दर्ज किया था. सीबीआई के बाद ईडी ने ये मामला दर्ज किया था. योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार की गोमती रिवर फ्रंट परियोजना की जांच के आदेश देने के बाद सीबीआई ने मामले की जांच शुरू की थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

BJP MLA का सिर कलम करने वाले को इनाम देने की घोषणा के मामले में FIR दर्ज

बीएसपी के पूर्व विधायक विजय यादव ने कथित तौर पर बीजेपी विधायक साधना सिंह का सिर कलम करने वाले को 50 लाख रुपये का इनाम देने का ऐलान किया था. इस मामले में अब उनके खिलाफ गुरुवार को मुरादाबाद में एफआईआर दर्ज की गई है.

मुरादाबाद के सिविल लाइन थाना प्रभारी सुधीरपाल धामा ने बताया कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष राजू कालरा की तहरीर पर बीएसपी के पूर्व विधायक विजय यादव के खिलाफ आइटी एक्ट समेत आईपीसी की कई धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है. अब मामले की जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी.

यादव के इस बयान के संबंध में बीएसपी जिलाध्यक्ष गुलाब सिंह का कहना है कि इस बयान का संगठन से कोई लेना-देना नहीं है. ये उनका निजी बयान है. विजय यादव का कहना है कि उन्होंने गुस्से में ऐसी बात कही थी.

लापता मां-बेटी के कंकाल एक गन्ने के खेत से बरामद

बरेली शहर के सीबीगंज थाना क्षेत्र के तहत तीन माह से लापता मां-बेटी के कंकाल एक गन्ने के खेत से बरामद हुए हैं. पुलिस ने बताया कि सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों कंकालों की कपड़ों के आधार पर शिनाख्त कराई है. कंकालों की शिनाख्त उसी गांव की सुशीला(38) और उसकी बेटी पूजा(16) के रूप में की गई है. कंकालों का डीएनए टेस्ट होगा.

पुलिस इंस्पेक्टर जेपी यादव ने बताया कि लापता महिला के पति ने पुलिस को गुमशुदगी की कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई थी. शक के दायरे में आने के कारण महिला के मायके वालों की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT