advertisement
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण को गुरुवार देर रात रिहा कर दिया गया. रावण की सजा 1 नवंबर को पूरी होने वाली थी. लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार ने समय से पहले रावण को रिहा करने का फैसला किया. यूपी के सहारनपुर में 5 मई 2017 को हुई हिंसा के बाद चंद्रशेखर रावण को नेशनल सिक्योरिटी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था. रिहाई के तुरंत बाद रावण ने बीजेपी और यूपी सरकार पर हमला बोला.
उत्तर प्रदेश आतंकवाद-रोधी दस्ते ने गुरुवार को कानपुर के चकेरी से हिजबुल मुजाहिदीन के एक आतंकी को गिरफ्तार किया. वह गणेश चतुर्थी पर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था. यूपी पुलिस मुख्यालय में डीजीपी ओ.पी. सिंह ने पत्रकारों को यह जानकारी दी. पुलिस महानिदेशक ने बताया कि बताया कि यूपी एटीएस ने कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र से गुरुवार की सुबह करीब 5 बजे हिजबुल मुजाहिदीन का आंतकी पकड़ा है. उसका नाम कमरुज्जमा उर्फ हुरैरा उर्फ कमरुद्दीन बताया जा रहा है. वह असम का रहने वाला है.
उन्होंने बताया कि यूपी एटीएस को इसकी तलाश अप्रैल से ही थी. इस दौरान उसने अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिसमें उसने 47 प्रतिबंधित राइफल पकड़ी हुई थी. उसके बाद से ही वह एटीएस के निशाने पर था. सुरक्षा एजेंसियों को भी इसकी तलाश थी.
इसकी गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से मोबाइल बरामद हुआ है, जिसमें कानपुर के बड़े मंदिर का वीडियो और फोटोग्राफ बरामद हुए हैं. अंदाजा लगाया जा रहा है कि हुरैरा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में था.
उत्तर प्रदेश के श्रममंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि राज्य में असंगठित कामगार सामाजिक सुरक्षा बोर्ड, जो लंबे समय से लटका हुआ था, उसे सरकार ने गठित कर दिया है. यह जानकारी उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी. बापू भवन स्थित सभागार में उन्होंने बताया कि यूपी सरकार ने असंगठित कामगारों के लिए बहुप्रतीक्षित बोर्ड का गठन कर लिया है. इस बोर्ड में 28 सदस्य भी बनाए गए हैं. उन्होंने कहा,
मौर्य ने कहा, "सबसे बड़ी चिंता यह थी कि केंद्र सरकार ने कामगारों के लिए जो अधिनियम 2008 लागू किया गया था, उसे पूर्ववर्ती सरकार ने लागू नहीं किया था. हमारी सरकार ने अभी से लागू कर दिया है. इसमें प्रमुख रूप से धोबी, मोची, नाई, हाकर, खेत में काम करने वाले गरीब मजदूर को शामिल किया गया है."
जब भी आप ताजमहल का दीदार करने जाते हैं, आप सिर्फ ताज देखते हैं, लेकिन शाहजहां और मुमताज की कब्र नहीं देख पाते. लेकिन अब ये मुमकिन होगा. आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की बैठक के बाद ये फैसला हुआ है. दोनों की कब्र देखने के लिए आपको 200 रुपये चुकाने होंगे. इसके अलावा ताज महल की एंट्री फीस बढ़ने वाली है. ये होंगे नए रेट
फिलहाल, शाहजहां और मुमताज की कब्रें केवल शाहजहां के उर्स में ही दो दिन के लिए ही खुलती है. उर्स के दौरान पहुंचने वाले सैलानियों को ताजमहल में असली कब्रें देखने का मौका मिलता है. यहां लोग चादर चढ़ाकर अमन की दुआ मांगते हैं. बाकी समय सैलानी मुख्य गुंबद में ऊपर बनी कब्रों की प्रतिकृति ही देख पाते हैं.
(सोर्स: प्रभात खबर)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को सपा और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि धर्म, जाति, मजहब और गरीबी हटाने की बात करने वाले यह जान लें कि समाजवाद, साम्यवाद नहीं, रामराज्य से भारत चलेगा. लखनऊ के टीडी कॉलेज में पूर्व मंत्री शहीद उमानाथ सिंह की 24वीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह को संबोधित करते हुए योगी ने विपक्ष पर हमला बोला. उन्होंने कहा, "1994-95 में प्रदेश में अराजकता चरम पर थी. इसके खिलाफ आवाज उठाते हुए शहीद हुए पूर्व मंत्री उमानाथ सिंह के नाम से अब जौनपुर में बन रहे राजकीय मेडिकल कॉलेज का नामकरण होगा."
योगी ने कहा कि जौनपुर पंडित दीन दयालजी की कर्मभूमि रही है. यहीं उन्होंने अंत्योदय की बात की थी. इसी भाव को शहीद हुए उमानाथ सिंह ने आगे बढ़ाया और तत्कालीन सपा सरकार के खिलाफ आवाज उठाई.
प्रदेश के लोगों को लगभग डेढ़ साल से 'रामराज्य' का ट्रेलर दिखा रहे संत-महंत मुख्यमंत्री ने कहा, "पीएम मोदी के नेतृत्व में अब प्रदेश की सरकार समानता का भाव पैदा करने का काम कर रही है. पहली बार गरीबों के बैंक खाते खोले जा रहे हैं."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)