Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qलखनऊ: बीएसपी की फर्जी लिस्ट हुई वायरल, एसपी में उठे बगावती सुर

Qलखनऊ: बीएसपी की फर्जी लिस्ट हुई वायरल, एसपी में उठे बगावती सुर

Q लखनऊ में पढ़ें उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें 

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
Q लखनऊ में पढ़ें उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें 
i
Q लखनऊ में पढ़ें उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें 
(फोटो: Altered by Quint Hindi)

advertisement

यूपी-बिहार तय करेगा केंद्र की अगली सरकार: तेजस्वी

एसपी और बीएसपी के महागठबंधन से उत्साहित राष्ट्रीय जनता दल नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सोमवार को कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में यूपी और बिहार के नतीजे तय करेंगे कि केंद्र में अगली सरकार किसकी बनेगी.

बीएसपी प्रमुख मायावती से कल रात भेंट कर 'आशीर्वाद' लेने वाले तेजस्वी ने आज एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा कि एसपी-बीएसपी गठबंधन से सिर्फ उत्तर प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे देश में संदेश में गया है. अब उत्तर प्रदेश और बिहार की जनता तय करेगी कि केन्द्र में अगली सरकार किसकी बनेगी. आरजेडी यूपी में इस गठबंधन का समर्थन करेगा.

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटें, जबकि बिहार में 40 सीटें हैं. इसके अलावा झारखण्ड की 14 सीटों को भी मिला लें तो यह संख्या 134 हो जाती है. इस वक्त इनमें से बीजेपी के पास 115 सीटें हैं. इन राज्यों में गठबंधन होने से बीजेपी 100 सीटें हार जाएगी.

वायरल हुई बीएसपी उम्मीदवारों की फर्जी लिस्ट

मायावती की बहुजन समाज पार्टी को लेकर एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के लिए बीएसपी ने अपने 38 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. लेकिन बीएसपी का कहना है कि अब तक उसने पार्टी उम्‍मीदवार या सीटों को लेकर कोई ऐलान नहीं किया है.

इस फर्जी लेटरहेड पर 'बहुजन समाज पार्टी' का नाम लिखा है, 38 उम्मीदवारों की लोकसभा सीट, उनका नाम, उनकी जाति लिखी है. खास बात ये है कि लेटरहेड के आखिरी में पार्टी सुप्रीमो मायावती का फर्जी सिग्नेचर भी है.

वायरल हो रहे फर्जी पोस्ट का खुलासा खुद बहुजन समाज पार्टी ने किया है. बीएसपी प्रदेश अध्यक्ष आरएस कुशवाहा ने एक प्रेस रिलीज जारी किया. इसमें कहा गया है कि पार्टी ने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान अभी नहीं किया है.विरोधियों ने भ्रम फैलाने के लिए सोशल मीडिया पर ये फर्जी लेटरहेड वायरल किया है. इससे ये साफ होता है कि बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी के गठबंधन से वो (बीजेपी) बुरी तरह बौखला गए हैं.

बुलंदशहर हिंसा: गोकशी के तीन आरोपियों पर रासुका

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिला प्रशासन ने गोकशी मामले में जेल गए तीनों आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगाई है. जिलाधीश अनुज कुमार झा ने सोमवार को पुलिस रिपोर्ट के आधार पर अपने आदेश में कहा कि आरोपी अजहर निवासी कैथवाला, नदीम उर्फ नदीमुद्दीन और महबूब अली निवासी चौधरियान, थाना स्याना अपने साथियों के साथ गोकशी में संलिप्त पाए गए हैं.

उन्होंने कहा कि गांव महाब और नयाबांस में इन लोगों के इस कृत्य से लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची. विरोध स्वरूप लोगों ने हिंसात्मक प्रदर्शन किया. साथ ही, पुलिस पर लाठी, डंडों, कुल्हाड़ी आदि से प्रहार कर व गोली मार कर तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक की हत्या कर दी. आरोपी जेल से छूटने के बाद सबूतों से छेड़छाड़ कर सकते हैं. इसलिए तीनों आरोपियों को एनएसए (नेशनल सिक्योरिटी एक्ट) में बुक किया गया है. बता दें कि पिछले महीने हुई भीड़ हिंसा की इस घटना में स्थानीय कोतवाल सुबोध कुमार सिंह और एक युवक की मौत हो गई थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एसपी विधायक के बगावती सुर

एसपी विधायक और मुलायम सिंह यादव के समधी हरिओम यादव ने सोमवार को एक बड़ा बयान दिया है. हरिओम यादव ने कहा कि एसपी-बीएसपी का गठबंधन तभी तक चलेगा जब तक अखिलेश यादव उनके सामने घुटने टेकते रहेंगे. एसपी-बीएसपी के गठबंधन के बाद एसपी में बगावत शुरू हो गया है.

एसपी विधायक हरिओम यादव यहीं नहीं रुके, वो अपनी बात में ये तक कह गए कि ‘फिरोजाबाद में तो यह गठबंधन काम नहीं करेगा. गठबंधन यहां पर कभी कामयाब नहीं होगा. मायावती के बारे में सभी को पता है, वह अपने सामने किसी की भी नहीं सुनती हैं. यह गठबंधन तभी तक चल सकता है, जब तक हमारे अध्यक्ष अखिलेश यादव जी हर बात पर बहनजी की हां में हां मिलाते रहेंगे, और घुटने टेकते रहेंगे.’

कुंभ में खोए बच्चों को ढूंढने में मदद करेगा सत्यार्थी फाउंडेशन

नोबेल पुरस्कार से सम्मानित बाल अधिकार कार्यकर्ता कैलाश सत्यार्थी की संस्था ने सोमवार को कहा कि वह मंगलवार से आरंभ हो रहे कुंभ मेले के दौरान खोने वाले बच्चों को ढूंढने में प्रशासन की मदद के लिए अपने स्वयंसेवी तैनात करेगी.

‘कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेंस फाउंडेशन' ने एक बयान में कहा, ‘‘कुंभ में ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे भी बड़ी संख्या में आते है और इन बच्चों पर मानव तस्करी से जुड़े समूहों की नजर रहती है. ऐसे में हम खोने वाले बच्चों को ढूंढने की मदद के लिए अपने वॉलंटियर्स तैनात करेंगे.''

वैसे, बच्चों और अन्य लोगों के खोने की स्थिति में उनके ढूंढने में मदद के मकसद से राज्य सरकार के साथ महिला और बाल विकास मंत्रालय ने कुंभ मेले में कई जगहों पर खोया-पाया केंद्रो की भी स्थापना भी की है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT