Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qलखनऊ: विधान परिषद सभापति के बेटे की हत्या,गिरिराज का विवादित बयान

Qलखनऊ: विधान परिषद सभापति के बेटे की हत्या,गिरिराज का विवादित बयान

पढ़िए उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें Q लखनऊ में

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
पढ़िए उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें Q लखनऊ में
i
पढ़िए उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें Q लखनऊ में
फोटो:Twitter 

advertisement

मुसलमान मुगलों के नहीं भगवान श्रीराम के वंशज: गिरिराज

केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि भारत के मुसलमान मुगलों के नहीं, बल्कि श्रीराम के वंशज हैं. हमारे और उनके पूर्वज एक हैं. लिहाजा मुस्लिमों को श्रीराम के मंदिर निर्माण के लिए आगे आना चाहिए.

उन्होंने मुस्लिमों का नाम लिए बिना कहा कि जिस तरह उनकी आबादी बढ़ रही है वह कैंसर जैसी बीमारी है. समय रहते इलाज नहीं हुआ तो बीमारी लाइलाज होगी. गिरिराज सिंह ने कहा कि बढ़ती आबादी से देश के हालात बिगड़ रहे हैं. देश के विकास में सामाजिक समरसता की जरूरत है, जो जनसंख्या नियंत्रण से बनेगी.

सोर्स: दैनिक जागरण

अयोध्या में राम मंदिर बनाने पर ही मिलेगा वोट- प्रवीण तोगड़िया

चुनाव से पहले एक बार फिर राम मंदिर का मुद्दा गर्माने लगा है. प्रवीण तोगड़िया ने लखनऊ के इको गार्डन पार्क में लोगों को संबोधित करते हुए राम मंदिर बनवाने की मांग की. प्रवीण तोगड़िया ने कहा है कि अयोध्या में मंदिर बनाए जाने की शर्त पर ही वोट दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण में देरी मत कीजिए यह हिंदुओं की आस्था है.

डॉ. तोगड़िया रविवार को समर्थकों को संबोधित कर रहे थे. इसके पूर्व जिला प्रशासन ने प्रवीण तोगड़िया को रैली की अनुमति देने से मना कर दिया था. काफी मानमनौव्वल के बाद सिर्फ इको गार्डेन में रैली की अनुमति दी गई.

डॉ. तोगड़िया ने मंच से पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. केंद्र सरकार को चेताया कि श्रीराम की जन्मस्थली बनाओ वरना गद्दी छोड़ो.

सोर्स- हिन्दुस्तान टाइम्स

विधान परिषद के सभापति के बेटे की गला घोंटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

विधान परिषद के सभापति रमेश यादव के छोटे बेटे अभिजीत यादव उर्फ विवेक 22 की गला घोंटकर हत्या कर दी गई. वह अपनी मां मीरा यादव और भाई के साथ दारुलशफा के सरकारी आवास में रहता था. रविवार सुबह घरवाले बिना पुलिस को सूचना दिए ही शव का अंतिम संस्कार करने जा रहे थे.

मामले के तूल पकड़ने पर हजरतगंज पुलिस ने रास्ते में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. देर शाम आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने मामले को नया मोड़ दे दिया. रिपोर्ट में अभिजीत के सिर पर चोट और गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई. जबकि उसकी मां मीरा यादव का बयान था कि अभिजीत को सीने में दर्द उठा था और उसकी स्वभाविक मौत हुई है. अब हत्या की बात उजागर होने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

सोर्स- हिन्दुस्तान टाइम्स

एनडी तिवारी की अंतिम विदाई और गप्प मारते हुए हंस रहे थे सीएम योगी

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी और उत्तराखंड के पूर्व सीएम एनडी तिवारी के अंतिम संस्कार की सभा में बैठे जोर-जोर से हंस रहे हैं. ये वीडियो अंतिम संस्कार से पहले की सभा का बताया जा रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि सीएम योगी के साथ बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन अगली पंक्ति में बैठे हैं, जबकि यूपी के मंत्री मोहसिन रजा और आशुतोष टंडन उनके पीछे बैठे हैं. वहीं एनडी तिवारी का पार्थिव शरीर सामने तिरंगे में लिपटा हुआ था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

शिक्षक की पिटाई से तीसरी कक्षा के छात्र की मौत

उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के सादीमदनपुर गांव में एक प्राइवेट उर्दू जूनियर स्कूल के टीचर की कथित पिटाई से शुक्रवार को तीसरी क्लास में पढ़ रहे छात्र की मौत हो गई. यह जानकारी शनिवार को देर शाम एएसपी ने दी.

एसपी लाल भरत कुमार पाल ने बताया कि 8 साल का अरबाज तीसरी कक्षा का छात्र था. किसी बात पर टीचर ने मंगलवार को उसे बुरी पीटा था, जिससे उसका एक पैर और कई पसलियां टूट गई थीं. अस्पताल में इलाज कराने के बाद शुक्रवार की दोपहर घर में उसकी मौत हो गई.

उन्होंने बताया कि बच्चे के चाचा सलमान की तहरीर पर आरोपी टीचर जयराज के खिलाफ शनिवार को गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव का पोस्टमॉर्टम का कराया गया है, मामले की जांच की जा रही है.

सोर्स: IANS

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT