Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qलखनऊ: ‘हनुमान मंदिर में हो दलित पुजारी’, अखिलेश का BJP पर हमला

Qलखनऊ: ‘हनुमान मंदिर में हो दलित पुजारी’, अखिलेश का BJP पर हमला

पढ़िए उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें Q लखनऊ में

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
पढ़िए अपने शहर लखनऊ की सभी बड़ी खबरें
i
पढ़िए अपने शहर लखनऊ की सभी बड़ी खबरें
(फोटोः Altered By Quint)

advertisement

अखिलेश यादव बोले, विकास के मुद्दे हुए गायब

उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और एसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ के हनुमान जी को दलित कहने पर रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा कि चुनाव के वक्त धार्मिक मुद्दों को उछालकर विकास से ध्यान भटकाया जा रहा है. अखिलेश ने अपने एक दौरे में जमकर मौजूदा सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, केंद्र और उत्तर प्रदेश की सरकार लंबे समय से विकास की बात कर रही थी, लेकिन पूरे देश और राज्यों के विकास की लंबी बातें करने वाली पार्टी के मुंह से अब विकास की बात गायब हो गई है. भाजपा जब कोई काम करने में नाकाम रही तो अब लोगों को लड़ाने का काम शुरू कर दिया है. कानून व्यवस्था पर बोलते हुए अखिलेश ने कहा, प्रदेश में डर और भय का माहौल है. वहीं पुलिस फर्जी एनकाउंटर कर रही है. फर्जी अपराधी बनाकर लोगों को मारा जा रहा है. पुलिस वाले भी खुद को फर्जी गोली मार रहे हैं.

दलितों के हाथ में हो हनुमान मंदिरों की कमान: चंद्रशेखर रावण

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के हनुमान जी को दलित बताने पर सियासी पारा चढ़ गया है. भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर रावण ने कहा कि हनुमान मंदिरों की कमान दलितों के हाथ में दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि दलित समुदाय के लोगों को देशभर के हनुमान मंदिरों की कमान अपने हाथ में लेकर वहां पुजारियों के तौर पर दलितों की नियुक्ति करनी चाहिए. इस दौरान उन्होंने राजस्थान के अलवर में मुख्यमंत्री योगी के हनुमान जी को लेकर दिए बयान की निंदा की. उन्होंने योगी और पीएम मोदी को दलित विरोधी बताया. चंद्रशेखर रावण ने कहा, राजनीतिक फायदे के लिए भाजपा गंभीर मुद्दों से ध्यान हटाकर धार्मिक मुद्दों को उछालती है. अगर वो कहते हैं कि हनुमानजी दलित थे, तो देश के तमाम हनुमान मंदिर दलित समाज को सौंप देना चाहिए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

यूपी के प्राथमिक स्कूलों में 69000 शिक्षकों की भर्ती शुरू

यूपी के बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 69,000 सहायक अध्यापकों की भर्ती रविवार को शुरू हो गई. इस हफ्ते के अंत तक ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की उम्मीद है. परीक्षा 6 जनवरी को 11 से 2.30 बजे तक मंडल मुख्यालय वाले जिलों में होगी. इसकी जिम्मेदारी परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय एलनगंज को दी गई है.

खास बात यह कि सात साल के अंतराल के बाद बीएड डिग्रीधारियों को प्राथमिक स्तर की भर्ती में अवसर दिया गया है. राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने इसी साल 28 जून को अधिसूचना जारी कर बीएड डिग्रीधारियों को प्राथमिक स्तर की भर्ती में अवसर दिया था. प्राथमिक स्तर की टीईटी 2018 में भी बीएड अभ्यर्थियों को मौका मिला था. 68,500 शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में सब्जेक्टिव पेपर होने के कारण पैदा हुए बवाल को देखते हुए 69,000 की परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न रखे जाने का निर्णय लिया गया है जिसका जवाब ओएमआर शीट पर देने होंगे. इसमें प्राथमिक स्तर की टीईटी में सफल अभ्यर्थी शामिल होंगे जिसका परिणाम चार या पांच दिसंबर को घोषित होने की उम्मीद है.,

अखिलेश ने धोखे से हथिया ली पार्टी: शिवपाल

गतिशील समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण समारोह में पार्टी मुखिया शिवपाल सिंह के निशाने पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रहे. उन्होंने कहा कि सपा को हमने दिन-रात मेहनत करके खड़ा किया और अखिलेश ने इसे छल करके हथिया लिया. इसलिए हमने खुद की पार्टी बनाई और आज आप लोगों के बीच में हूं.
माल के अटारी गांव में कुंवर बलवीर सिंह ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का सदस्यता ग्रहण समारोह आयोजित किया. जिसमें पार्टी अध्यक्ष शिवपाल ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा अच्छे दिन कहां गए, कहां गया काला धन. 100 दिन में अच्छे दिन का सपना दिखाकर पांच वर्ष पूरे कर लिए भारतीय जनता पार्टी ने काला धन भी नही विदेश वापस नहीं आया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 03 Dec 2018,08:27 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT