Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qलखनऊःभागवत की सुरक्षा पर मायावती के सवाल, वेलेंटाइन डे पर रोक

Qलखनऊःभागवत की सुरक्षा पर मायावती के सवाल, वेलेंटाइन डे पर रोक

सुबह-सुबह पढ़िए उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
पढ़िए उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें
i
पढ़िए उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें
(फोटोः Altered By Quint)

advertisement

‘भागवत को स्वयंसेवकों पर इतना भरोसा है तो सुरक्षा क्यों’

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने सेना को लेकर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान की निंदा की है. बीएसपी प्रमुख ने एक बयान जारी कर कहा, "मोहन भागवत को अपने मिलिटेंट स्वयंसेवकों पर इतना ज्यादा भरोसा है, तो वह अपनी सुरक्षा के लिए सरकारी खर्च पर विशेष कमांडो क्यों ले रखे हैं?"

मायावती ने कहा कि ऐसे समय में, जब सेना को कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, मोहन भागवत का बयान सेना के मनोबल को गिराने वाला है. इसकी इजाजत उन्हें नहीं दी जा सकती. उन्होंने आरएसएस प्रमुख से अपने बयानबाजी के लिए देश से मांफी मांगने को कहा.
भागवत को स्वयंसेवकों पर इतना भरोसा है तो कमांडो सुरक्षा क्यों: मायावती(फोटो कोलाज: क्विंट हिंदी)

आरएसएस प्रमुख ने स्वयंसेवकों की एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था, "हम सैन्य संगठन नहीं हैं, मगर सेना जैसा अनुशासन हमारे अंदर है. अगर देश को जरूरत पड़े और देश का संविधान, कानून कहे तो सेना तैयार करने में छह-सात महीने लग जाएंगे. संघ के स्वयंसेवकों को लेंगे तो तीन दिन में तैयार हो जाएंगे. ये हमारी क्षमता है."

वेलेंटाइन डे पर लखनऊ विश्वविद्यालय में कड़ा पहरा

प्रदेश की राजधानी में स्थित लखनऊ विश्वविद्यालय ने वेलेंटाइन डे से एक दिन पहले अपने छात्रों को एक फरमान जारी किया है. विश्वविद्यालय ने आदेश दिया है कि छात्र-छात्राएं परिसर में वेलेंटाइन डे न मनाएं. छात्रों ने इस आदेश को विश्वविद्यालय प्रशासन की छोटी सोच करार दिया है.

लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है, “अगर कोई छात्र-छात्रा वेलेंटाइन डे मनाते पाया गया तो उसके खिलाफ विश्वविद्यालय कड़ी कार्रवाई करेगा.” विश्वविद्यालय की ओर से जारी नोटिस में यह भी कहा गया है कि 14 फरवरी को विश्वविद्यालय पूरी तरह से बंद रहेगा. इस दिन न तो कोई अतिरिक्त कक्षाएं लगेंगी न ही कोई प्रयोगात्मक परिक्षाएं होंगी.

परिसर में इस दिन किसी भी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन को भी प्रतिबंधित किया गया है. इसी कारण छात्र-छात्राओं को सख्त निर्देश दिए जाते हैं कि विश्वविद्यालय न आएं.

मोदी की लोकप्रियता से त्रिपुरा में सरकार बनाएंगे

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता, विकास और अच्छे शासन जैसे मजबूत पक्ष के कारण त्रिपुरा में 17 फरवरी को हो रहे विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ वाममोर्चे को सत्ता से हटा देगी.

पीएम नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता पर त्रिपुरा जीतने का योगी का भरोसा(फाइल फोटोः Twitter)
“बीजेपी के सत्ता में आने के बाद केंद्र और राज्य में एक ही पार्टी की सत्ता होगी. इससे राज्य में तेज गति से विकास सुनिश्चित होगा. इसके अलावा इस चुनाव में बीजेपी का मुख्य हथियार मोदी जी की लोकप्रियता, विकास और अच्छा शासन है.”
योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश

त्रिपुरा के दौरे पर आए योगी उत्तरी त्रिपुरा में चार जनसभाओं को संबोधित कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि सीपीएम सरकार अपने कर्मचारियों तक को संतुष्ट नहीं कर सकी तो जनता को खुश कैसे करेगी. योगी ने कहा कि केंद्र सरकार की सड़क, आवास, स्वच्छ पेयजल, स्वास्थ्य सेवाएं और कई लोक कल्याणकारी योजनाएं हैं लेकिन माणिक सरकार की वाममोर्चा सरकार ने ऐसी ही 115 से ज्यादा योजनाएं लागू नहीं की हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

गोरखपुर में जल्द ही शुरू होगा संस्कृति संग्रहालय

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के क्षेत्र गोरखपुर में उत्तर प्रदेश की संस्कृति की झलक दिखाने वाला एक संग्रहालय गोरखपुर जिले में जल्द ही शुरू किया जाएगा. संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने कहा, "आगामी संग्रहालय गुरु गोरखनाथ के जीवन की झलक दिखाएगा. इससे क्षेत्र की संस्कृति को मजबूती प्रदान करने में मदद मिलेगी."

संस्कृति मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लिए दो और संग्रहालय तय कर लिए गए हैं. एक इलाहाबाद में और दूसरा अयोध्या में होगा. “इलाहाबाद के संग्रहालय में मशहूर कुंभ मेले को दर्शाया जाएगा, जबकि अयोध्या का संग्रहालय भगवान राम को समर्पित होगा, जो वर्चुअल माध्यम से पेश किया जाएगा.”

उन्होंने कहा कि इस पर काम पहले ही शुरू हो चुका है और वह उम्मीद करते हैं कि जल्द ही यह जनता के लिए खुल जाएगा.

विधायक का भाई गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के नरैनी कस्बे में बालू भरे ट्रकों से अवैध वसूली करते पकड़े गए चार आरोपियों के सााथ गिरफ्तार हुए नरैनी के विधायक के चचेरे भाई को पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया. पुलिस की इस कार्रवाई से बीजेपी कार्यकर्ताओं में नाराजगी है.

एसपी शालिनी ने नरैनी कस्बे की करतल रोड की खनिज चेकपोस्ट पर बालू भरे ट्रकों से अवैध वसूली करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया था. उन्हें पुलिस ने जबरन धन वसूली की धारा-386 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिए जाने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं में नाराजगी है. क्योंकि जेल जाने वालों में एक श्रीविशाल नरैनी के विधायक राजकरन कबीर का चचेरा भाई है.

पुलिस अधीक्षक शालिनी ने देर शाम बताया, "बीजेपी के कुछ जिलास्तरीय पदाधिकारी अपनी बात कहने जरूर आए थे, लेकिन जो सही है, वह कार्रवाई की गई है. अपराधी बड़ा है या छोटा, इससे पुलिस का कुछ लेना-देना नहीं है." एसपी की इस कार्रवाई से स्थानीय बीजेपी नेताओं में आक्रोश है. विधायक के छोटे भाई बाबू ने मंगलवार को कहा, "पुलिस ने विधायक को नीचा दिखाने के लिए उनके चचेरे भाई को जेल भेजा है."

(इनपुटः IANS से)

ये भी पढ़ें- Qपटनाः RJD-कांग्रेस आमने-सामने, बाल-बाल बची राजधानी एक्सप्रेस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT