advertisement
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने सेना को लेकर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान की निंदा की है. बीएसपी प्रमुख ने एक बयान जारी कर कहा, "मोहन भागवत को अपने मिलिटेंट स्वयंसेवकों पर इतना ज्यादा भरोसा है, तो वह अपनी सुरक्षा के लिए सरकारी खर्च पर विशेष कमांडो क्यों ले रखे हैं?"
आरएसएस प्रमुख ने स्वयंसेवकों की एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था, "हम सैन्य संगठन नहीं हैं, मगर सेना जैसा अनुशासन हमारे अंदर है. अगर देश को जरूरत पड़े और देश का संविधान, कानून कहे तो सेना तैयार करने में छह-सात महीने लग जाएंगे. संघ के स्वयंसेवकों को लेंगे तो तीन दिन में तैयार हो जाएंगे. ये हमारी क्षमता है."
प्रदेश की राजधानी में स्थित लखनऊ विश्वविद्यालय ने वेलेंटाइन डे से एक दिन पहले अपने छात्रों को एक फरमान जारी किया है. विश्वविद्यालय ने आदेश दिया है कि छात्र-छात्राएं परिसर में वेलेंटाइन डे न मनाएं. छात्रों ने इस आदेश को विश्वविद्यालय प्रशासन की छोटी सोच करार दिया है.
परिसर में इस दिन किसी भी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन को भी प्रतिबंधित किया गया है. इसी कारण छात्र-छात्राओं को सख्त निर्देश दिए जाते हैं कि विश्वविद्यालय न आएं.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता, विकास और अच्छे शासन जैसे मजबूत पक्ष के कारण त्रिपुरा में 17 फरवरी को हो रहे विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ वाममोर्चे को सत्ता से हटा देगी.
त्रिपुरा के दौरे पर आए योगी उत्तरी त्रिपुरा में चार जनसभाओं को संबोधित कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि सीपीएम सरकार अपने कर्मचारियों तक को संतुष्ट नहीं कर सकी तो जनता को खुश कैसे करेगी. योगी ने कहा कि केंद्र सरकार की सड़क, आवास, स्वच्छ पेयजल, स्वास्थ्य सेवाएं और कई लोक कल्याणकारी योजनाएं हैं लेकिन माणिक सरकार की वाममोर्चा सरकार ने ऐसी ही 115 से ज्यादा योजनाएं लागू नहीं की हैं.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के क्षेत्र गोरखपुर में उत्तर प्रदेश की संस्कृति की झलक दिखाने वाला एक संग्रहालय गोरखपुर जिले में जल्द ही शुरू किया जाएगा. संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने कहा, "आगामी संग्रहालय गुरु गोरखनाथ के जीवन की झलक दिखाएगा. इससे क्षेत्र की संस्कृति को मजबूती प्रदान करने में मदद मिलेगी."
उन्होंने कहा कि इस पर काम पहले ही शुरू हो चुका है और वह उम्मीद करते हैं कि जल्द ही यह जनता के लिए खुल जाएगा.
उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के नरैनी कस्बे में बालू भरे ट्रकों से अवैध वसूली करते पकड़े गए चार आरोपियों के सााथ गिरफ्तार हुए नरैनी के विधायक के चचेरे भाई को पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया. पुलिस की इस कार्रवाई से बीजेपी कार्यकर्ताओं में नाराजगी है.
एसपी शालिनी ने नरैनी कस्बे की करतल रोड की खनिज चेकपोस्ट पर बालू भरे ट्रकों से अवैध वसूली करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया था. उन्हें पुलिस ने जबरन धन वसूली की धारा-386 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिए जाने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं में नाराजगी है. क्योंकि जेल जाने वालों में एक श्रीविशाल नरैनी के विधायक राजकरन कबीर का चचेरा भाई है.
पुलिस अधीक्षक शालिनी ने देर शाम बताया, "बीजेपी के कुछ जिलास्तरीय पदाधिकारी अपनी बात कहने जरूर आए थे, लेकिन जो सही है, वह कार्रवाई की गई है. अपराधी बड़ा है या छोटा, इससे पुलिस का कुछ लेना-देना नहीं है." एसपी की इस कार्रवाई से स्थानीय बीजेपी नेताओं में आक्रोश है. विधायक के छोटे भाई बाबू ने मंगलवार को कहा, "पुलिस ने विधायक को नीचा दिखाने के लिए उनके चचेरे भाई को जेल भेजा है."
(इनपुटः IANS से)
ये भी पढ़ें- Qपटनाः RJD-कांग्रेस आमने-सामने, बाल-बाल बची राजधानी एक्सप्रेस
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)