advertisement
प्रदेश में हो रहे नगरीय निकाय चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में आज 26 जिलों में वोट डाले जाएंगे. मतदान सुबह 7.30 बजे शुरू होगा और शाम 5 बजे तक मतदान केंद्र के परिसर में जितने भी लोग लाइन में लगे होंगे उन्हें वोट देने का मौका मिलेगा.
इन 26 जिलों में 5 नगर निगम सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, फिरोजाबाद और झांसी शामिल हैं. इनके अलावा 76 नगर पालिका परिषद और 152 नगर पंचायतें भी हैं. इन कुल 233 निकायों में 4299 वार्ड हैं.
26 जिलें जहां मतदान होगा-
यूपी में अब हर बुधवार 'हेलमेट एवं सीट बेल्ट दिवस' के रूप में हेलमेट और सीट बेल्ट ना लगाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा. ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की चीफ सेक्रेटरी आराधना शुक्ला ने बताया कि उनका महकमा और गृह विभाग मिलकर ये अभियान चलाएंगे.
बुधवार को निकाय चुनाव वाले 26 जिलों को छोड़कर बाकी पूरे प्रदेश में ये मुहिम चलाई जाएगी. इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है.
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में 7 साल की बच्ची से दुष्कर्म और हत्या के आरोप में मंगलवार को पुलिस ने बच्ची के पिता को गिरफ्तार कर लिया. वारदात बीती 25 नवंबर की है. पुलिस का दावा है पिता ने दुष्कर्म और हत्या की है. बेटी की चीख किसी को सुनाई न पड़े, इसलिए उसने उसका मुंह दबा दिया था.
पुलिस के मुताबिक, 25 नवंबर को थाना एत्मादुद्दौला क्षेत्र के आदर्श विद्यालय के बरामदे में बच्ची का शव मिला था. उसके शरीर पर काटने और नोंचने के निशान थे. दरिंदगी के बाद उसकी हत्या हुई थी.
पुलिस ने बताया कि पिता और बच्ची के कपड़े फोरेंसिक जांच के लिए भेजे गए हैं. सबूत के लिए पिता का डीएनए टेस्ट कराया जा सकता है.
सुरक्षा एजेंसियों ने लश्कर-ए-तैयबा के एक कथित सदस्य को गिरफ्तार किया है. सुरक्षा एजेंसी ने दावा किया कि वो आर्मी कैंप और इलेक्ट्रिसिटी प्रोजेक्ट वाली जगहों की रेकी कर रहा था. आरोपी की पहचान अब्दुल नईम शेख के तौर पर हुई है. वो महाराष्ट्र के औरंगाबाद का रहने वाला है. उसे लखनऊ से गिरफ्तार किया गया.
साल 2014 से ही आतंकवाद के एक मामले में शेख की तलाश थी और वो उस वक्त से फरार था. आगे की जांच के लिए मामले को एनआईए के हवाले कर दिया गया है.
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के खिलाफ 27 साल पुराने में मामले में परिवाद दायर कराया गया है. साल 1990 में अयोध्या में तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के आदेश पर कारसेवकों पर हुई पुलिस फायरिंग में जान गंवाने वाले एक शख्स की विधवा गायत्री देवी ने परिवाद दायर कराया है.
गायत्री देवी ने बताया कि अयोध्या में पुलिस गोलीबारी में उसके पति रमेश कुमार पांडे की मौत हो गई थी. परिवाद के साथ 27 नवंबर को छपे समाचार पत्र की काॅपी भी दी गई है, जिसमें मुलायम सिंह यादव ने अपने 79वें जन्म दिवस पर आयोजित समारोह में सार्वजनिक रूप से कहा था कि इतनी कम सीटें अयोध्या में गोली चलवाने के बाद भी नहीं मिलीं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)