Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qलखनऊ: PM वाराणसी में बनाएंगे जन्मदिन, शिवपाल ने बनाए 9 प्रवक्ता

Qलखनऊ: PM वाराणसी में बनाएंगे जन्मदिन, शिवपाल ने बनाए 9 प्रवक्ता

पढ़िए उत्तर प्रदेश की बड़ी और खास खबरें फटाफट

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
PM मोदी काशी में बनाएंगे जन्मदिन, शिवपाल ने बनाए 9 प्रवक्ता
i
PM मोदी काशी में बनाएंगे जन्मदिन, शिवपाल ने बनाए 9 प्रवक्ता
(फोटो कोलाज: Quint Hindi)

advertisement

विस्फोट होने से छह मजदूरों की मौत, मुख्यमंत्री ने शोक जताया

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में पेट्रो केमिकल फैक्ट्री में वैल्डिंग के समय विस्फोट होने से छह मजदूरों की मौत हो गई जबकि दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये. एक मजदूर लापता बताया जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख जताया है. एएसपी ग्रामीण विश्वजीत श्रीवास्तव के मुताबिक बुधवार को नगीना मार्ग स्थित मोहित पेट्रो कैमिकल में विस्फोट हुआ. इस विस्फोट की चपेट मे आने से मजदूरों बालगोविंद, रवि, लोकेंद्र, कमलवीर, विक्रांत और चेतराम की मौत हो गयी जबकि गंभीर रूप से घायल दो मजदूरों को जिला अस्पताल लाया गया है.

एक मजदूर अभयराम लापता बताया जा रहा है. राज्य के राहत आयुक्त संजय कुमार ने लखनऊ में बताया कि घायल दोनों मजदूरों की हालत अब खतरे से बाहर है. यह कंपनी एथेनाल बनाती थी पिछले कुछ दिनों से उसका ब्वायलर बंद था, जिसे ठीक किये जाने का काम हो रहा था तभी यह हादसा हो गया. लखनऊ में एक सरकारी प्रवक्ता के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिजनौर की घटना में श्रमिकों की मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया.

दुष्कर्म आरोपी दो सगे भाइयों को आजीवन कारावास की सजा

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले की अदालत ने एक विवाहिता से दुष्कर्म के मामले में दो सगे भाइयों को आजीवन कारावास और दस-दस हजार रुपये की सजा सुनाई है.

यह फैसला फास्ट ट्रैक कोर्ट के जज अशोक कुमार दुबे की अदालत ने सुनाया है. मामले में मारपीट और धमकी देने के मामले में भी क्रमश: एक साल और तीन साल की सजा के साथ पांच-पांच सौ रुपये की सजा सुनाई गई है.

अभियोजन पक्ष के मुताबिक 8 अप्रैल 2014 में जिले के चौरी थाना क्षेत्र के एक गांव में सगे भाई निहाला और जीतलाल मड़हे में सो रही विवाहिता को जबरन उठाकर ले गए और विवाहिता के साथ दुष्कर्म किया. विवाहिता को मारा-पीटा गया और कहीं भी शिकायत करने पर अंजाम बुरा होने की धमकी भी दी. इस मामले में विवाहिता के आरोप पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच पड़ताल किया.

शिवपाल ने अपने सेक्युलर मोर्चा के लिए बनाए 9 प्रवक्ता, दो पूर्व मंत्री शामिल

शिवपाल सिंह यादव ने पहले समाजवादी सेक्युलर मोर्चा बनाया और अब अपने नौ प्रवक्ताओं की पहली लिस्ट जारी की. लिस्ट में सपा सरकार के दो पूर्व शारदा प्रताप शुक्ला और शादाब फातिमा मंत्री भी हैं. शिवपाल ने कहा कि मीडिया में समाजवादी सेक्युलर मोर्चा का पक्ष रखने के लिए प्रवक्ता नियुक्त किए गए हैं.

ये है लिस्ट: शारदा प्रताप शुक्ला, सैयद शादाब फातिमा, दीपक मिश्र, नवाब अली अकबर, सुधीर सिंह, प्रो. दिलीप यादव, अभिषेक सिंह आशू, मोहम्मद फरहत रईस खान और अरविंद यादव

शिवपाल ने हाल ही में समाजवादी सेक्युलर मोर्चा बनाया था और अब साफ कर दिया है कि वो अपने कदम से पीछे नहीं हटने वाले हैं. उन्होंने कहा कि वह अब ‘रावण’, ‘कंस’ और ‘दुर्योधन’ जैसे लोगों से धर्मयुद्ध के लिए तैयार हैं.

(सोर्स: हिंदुस्तान)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पीएम मोदी बनारस में मनाएंगे अपना जन्मदिन, दे सकते हैं कई प्रोजेक्ट की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को अपना जन्मदिन बनारस में ही मनाएंगे. इस तारीख को वो दो दिन के दौरे पर वाराणसी पहुंच रहे हैं. वह अपने 68वें जन्मदिन पर बनारस को नई परियोजनाओं की सौगात दे सकते हैं.

दौरे की जानकारी मिलने के बाद बुधवार को बनारस पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्किट हाउस में पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. और उनके जन्मदिन पर शहर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाने को कहा है.

ये होगा कार्यक्रम:

  • प्रधानमंत्री बनारस में कलेक्ट्री फॉर्म स्थित कृषि विभाग की जमीन पर एक बड़ी रैली करेंगे
  • पीएम काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन भी करेंगे
  • इसके अलावा करीब पांच हजार स्कूली बच्चों के साथ अपने जीवन से जुड़ी फिल्म 'चलो जीते हैं' देखेंगे.

(सोर्स: हिंदुस्तान)

Qपटनाः क्राइम के खिलाफ सख्त हुए नीतीश, पप्पू यादव पर JDU का कटाक्ष

मायावती और अखिलेश किससे डरे और किसे कर रहे हैं कन्‍फ्यूज

मायावती ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों के खिलाफ बुलाए गए भारत बंद में विपक्ष का साथ क्यों नहीं दिया? अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी खुलकर सामने क्यों नहीं आई. दोनों पार्टियों के तौर तरीके कंफ्यूज कर रहे हैं कि ये विपक्ष के साथ हैं या नहीं. इन दोनों को किसी बात का डर है या मोलभाव करने का खेल है?

कांग्रेस के भारत बंद का समर्थन 21 दलों ने किया. कह सकते हैं कि ये बंद बीजेपी के खिलाफ तैयार हो रहे गठबंधन के मजबूत होने का और कांग्रेस के फिर से एक्शन में आने का संकेत भी है. लेकिन जिस उत्तर प्रदेश में इस नये गठबंधन के फार्मूले का जन्म हुआ, उसी उत्तर प्रदेश की दोनों प्रमुख पार्टियों का रुख उलझा सा दिखा.

पूरी खबर पढ़ें

QPodcast: जेटली ने माल्या के बयान को खारिज किया, 3 नए iPhone लॉन्च

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT