Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qलखनऊ: अमेठी में मोदी पर बरसे राहुल, शिवपाल की पार्टी का विस्तार

Qलखनऊ: अमेठी में मोदी पर बरसे राहुल, शिवपाल की पार्टी का विस्तार

उत्तर प्रदेश की बड़ी और खास खबरें

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
उत्तर प्रदेश की बड़ी और खास खबरें
i
उत्तर प्रदेश की बड़ी और खास खबरें
(फोटो कोलाज: Quint Hindi)

advertisement

शिवपाल के सेक्युलर मोर्चा के 14 प्रभारी घोषित

समाजवादी पार्टी से अलग होकर समाजवादी सेक्युलर मोर्चा बनाने वाले शिवपाल सिंह यादव ने अपने संगठन को और मजबूत करने के लिए सोमवार को अपने मोर्चा को बढ़ाया है. उन्होंने उत्तर प्रदेश के 14 मंडलों में मोर्चा में 14 प्रभारियों को नियुक्त किया. जिसमें एसपी संरक्षक के पुराने कई सहयोगियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है.

शिवपाल ने जहां राम सिंह यादव को लखनऊ का प्रभारी बनाया है, वहीं देवेंद्र गुप्ता को आगरा का, राम दर्शन यादव को आजमगढ़ का और प्रकाश उर्फ लल्लन राय को इलाहाबाद मंडल का प्रभारी बनाया है.

इसी तरह रघुराज सिंह शाक्य कानपुर मंडल के प्रभारी बनाए गए हैं. गोरखपुर से डॉ. एमपी यादव, फैजाबाद से प्रेम प्रकाश वर्मा, अलीगढ़ से डॉ. रक्षपाल सिंह और झांसी से विष्णुपाल सिंह उर्फ नन्हू राजा प्रभारी बनाए गए गए.

इसी तरह वाराणसी से देवेंद्र सिंह, बस्ती से बाबूराम निषाद, बरेली से फरहत मियां, मिर्जापुर से जय सिंह और मेरठ से डॉ. मरगूब त्यागी प्रभारी घोषित किए गए हैं.

देश का चौकीदार तो चोरी कर गया : राहुल गांधी

अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दो दिन के दौरे पर पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि 2014 के चुनाव में मोदी कहते थे कि वह चौकीदार बनना चाहते हैं, लेकिन देश का चौकीदार तो चोरी कर गया. उन्होंने कहा कि सरकार जेपीसी बनाकर राफेल सौदा मामले की जांच करा ले, सच्चाई देश के सामने आ जाएगी. राहुल ने यह बात अमेठी में एक सभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा,

“मोदीजी फ्रांस जाते हैं और अनिल अंबानी की उस कंपनी को करोड़ों का ठेका दिला देते हैं, जो नई-नई बनी है, जिसे लड़ाकू विमान बनाने का कोई तजुर्बा नहीं है. यह ठेका वह सरकार की कंपनी एचएएल से छीनकर अपने प्रिय मित्र की कंपनी को दिला देते हैं. देश जानना चाहता है कि चौकीदार ने ऐसा क्यों किया?”

राहुल ने कहा कि वित्तमंत्री अरुण जेटली सच्चाई-सच्चाई की रट लगाए हुए हैं. जेपीसी बनाकर जांच करा लीजिए, सारी सच्चाई बाहर आ जाएगी. लेकिन ये जांच कराना नहीं चाहते, क्योंकि बेनकाब हो जाएंगे.

क्रिकेटर शमी ने उठाये यूपी में क्रिकेट की सुविधाओं पर सवाल

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मुहम्मद शमी ने उत्तर प्रदेश में खेल सुविधाओं की कमी बताते हुए कहा है कि अगर सहूलियत बढ़ायी जाएं तो सूबे से और भी अच्छे क्रिकेट खिलाड़ी निकल सकते हैं. शमी ने मण्डलीय पत्रकार सम्मेलन में शिरकत के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि उत्तर प्रदेश में क्रिकेट से जुड़ी सुविधाओं की कमी के कारण यहां के युवा खिलाड़ी आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं. अगर सुविधाएं बढ़ा दी जाएं तो अन्य खेलों की तरह क्रिकेट के खिलाड़ी भी आगे बढ़ सकते हैं.

भारतीय एकदिवसीय टीम से बाहर चल रहे शमी ने अगले साल होने वाले आईसीसी विश्वकप टूर्नामेंट के लिये भारतीय टीम में चयन का विश्वास जाहिर करते हुए कहा कि क्रिकेट के इस महाकुंभ से पहले एक दिवसीय मैचों की कुछ सीरीज खेली जानी चाहिए. उन्हें पूरा विश्वास है कि विश्व कप के लिये चुनी जाने वाली टीम में उनका चयन हो जायेगा. प्रदेश के अमरोहा के रहने वाले इस तेज गेंदबाज ने कहा कि इन दिनों उनका पूरा ध्यान अपनी फिटनेस पर है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

यूपी और उत्तराखंड में 17000 मोबाइल साइट लगाएगी एयरटेल

टेली-कम्युनिकेशन कंपनी एयरटेल ने साल 2019 में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में लोगों को हाई स्पीड डेटा का फायदा देने के लिए 17 हजार से ज्यादा नई मोबाइल साइट लगाने का फैसला किया है. कंपनी के अधिकारियों का दावा है कि नई साइट लगने से ग्राहकों को कॉलड्रॉप की समस्या से भी बहुत हद तक निजात मिल जाएगी.

भारती एयरटेल के उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) शैलेंद्र सिंह ने लखनऊ में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि एयरटेल ने नेटवर्क स्टार प्रोग्राम प्रोजेक्ट लीप के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2019 में दोनों प्रदेशों में 17313 नई मोबाइल साइट के साथ 6650 किलोमीटर की नई ऑप्टिकल फाइबर बिछाने की योजना बनाई गई है.

उन्होंने बताया कि यह विस्तार लोगों को किफायती दरों के टैरिफ और स्मार्टफोन के साथ बढ़ते मोबाइल के प्रयोग के लिए नेटवर्क में हाई स्पीड डाटा और क्षमता को बढ़ाने में सार्थक होगा. लोग इस तकनीक के माध्यम से बेहतर नेटवर्क कवरेज का अनुभव करेंगे.

एंबुलेंस ट्रक में घुसी, 4 की मौत

नेशनल हाईवे-दो पर एक जानवर को बचाने के चक्कर में एक एंबुलेंस ट्रक के पीछे जा घुसी. इस हादसे में ड्राइवर समेत चार लोगों की मौत हो गई. वहीं कुछ लोगों के घायल होने की खबर है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आनन-फानन में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. इसके साथ ही मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, रात करीब 10 बजे मरीज को छोड़कर जलेसर से एंबुलेंस वापस आ रही थी, जिसमें कई यात्री बैठे थे. एत्मादपुर नेशनल हाइवे दो ब्लॉक पर फिरोजाबाद की तरफ से आगरा आ रही एंबुलेंस के सामने एक जानवर सड़क पर आ गया, जिसे बचाने के चक्कर में एंबुलेंस ट्रक के पीछे जा घुसी. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. मृतकों में अभी किसी की पहचान नहीं हो पाई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT