advertisement
शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने पुलवामा में हुई आतंकी घटना के कारण अयोध्या में रामजन्मभूमि रामाग्रह यात्रा और शिलान्यास कार्यक्रम स्थगित कर दिया है. साथ ही स्वरूपानंद ने अधिग्रहित भूमि में से विवादित भूमि उनके मूल मालिकों को वापस करने की भी बात कही. उन्होंने केंद्र सरकार के सुप्रीम कोर्ट में इस मामले में अर्जी देने पर भी आपत्ति जताई. शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने कहा कि केंद्र के इस कदम से उस जमीन का हमेशा के लिए हिंदुओं के हाथ से निकल जाने का खतरा पैदा हो गया है. उन्होंने कहा है कि जहां रामलला विराजमान हैं, उसके लिए शताब्दियों से हिंदुओं ने संघर्ष किया है.
पुलवामा में हुई आतंकी हमले के बाद केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने लखनऊ में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि ये घटना क्षमा योग्य नहीं है. साथ ही उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि देश में आतंकी, अलगाववादी और शैतानी ताकतों को पनपने नहीं दिया जाएगा. नकवी ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.साथ ही कांग्रेस पार्टी पर हमला करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस मौके पर कांग्रेस नेताओं को संयमित होकर बयान देना चाहिए.
उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं इसके बाद मूल्यांकन का काम शुरू होना है. परीक्षा जल्दी शुरू होने के कारण परिणाम भी शीघ्र घोषित करने हैं. इसीलिए बोर्ड ने उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन आठ मार्च से शुरू करने का फैसला किया है.
बता दें कि इस बार परीक्षाएं दो मार्च को ही खत्म हो जाएंगी लेकिन चार मार्च को शिवरात्रि का स्नानपर्व होने के कारण कॉपियों को मूल्यांकन केंद्रों तक भेजने में परेशानी को देखते हुए मूल्यांकन की शुरुआत की तारीख आठ मार्च तय की गई है. इसके एक महीने बाद अप्रैल के दूसरे या तीसरे हफ्ते में परिणाम घोषित किया जाएगा.
यूपी में सरकार ने अवैध शराब के कारोबार पर प्रदेश में नकेल लगाने के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है. उत्तर प्रदेश के विशेष कार्यबल (STF) ने रविवार को अवैध शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का पदार्फाश करते हुए चार अंतर्राज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार किया. इन लोगों को शनिवार-रविवार रात 1:30 बजे हरदोई जिले के थाना सण्डीला में लखनऊ-हरदोई रोड पर शिवम पेट्रोल पम्प के सामने, गुप्ता ढाबा से गिरफ्तार किया गया.
गोमती नगर के फन रिपब्लिक मॉल में रविवार को आग लग गई. दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया. इस घटना में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)