advertisement
बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी पहुंचे राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने कहा कि काशी पहली बार आना मेरे लिए एक अविस्मरणीय अनुभव है. निरंतर अस्तित्व में बनी रहने वाली विश्व की सबसे प्राचीन नगरी वाराणसी प्राचीन परम्पराओं को निभाते हुए 'स्पिरिचुअल सिटी' से आज 'स्मार्ट सिटी' बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है.
उन्होंने कहा कि वाराणसी में प्राचीन भारत से लेकर इक्कीसवीं सदी के भारत को एक ही साथ देखा जा सकता है. यहां एक तरफ आप सब वैदिक-कर्मकांड और गंगा-आरती देखते हैं तो दूसरी ओर आईआईटी-बीएचयू और अन्य संस्थानों में आधुनिकतम प्रयोगशालाओं में अनुसंधान कार्य चल रहे होते हैं.
उत्तर प्रदेश विधानसभा में साल 2018-19 के वार्षिक बजट को को ध्वनिमत से पारित कर दिया गया. चर्चा के बाद सदन ने 2018-19 के लिये 4,28,384.52 करोड़ रूपये के बजट को पारित कर दिया.
विधानसभा में विपक्ष के नेता राम गोविंद चौधरी के कटौती प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया. चौधरी ने अपने भाषण में बजट को गरीब विरोधी, युवा विरोधी और किसान विरोधी बताया था. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने 98 विभागो का बजट बिना किसी चर्चा के पारित कर दिया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सदन में नही थे, वह वाराणसी में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के कार्यक्रम में शामिल होने गये थे. बीएसपी नेता लालजी वर्मा ने बजट को घोषणाओं का पुलिंदा बताया. कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लू ने भी बजट की आलोचना की.
‘जापानी इन्सेफ्लाइटिस' (जेई) और ‘एक्यूट इन्सेफ्लाइटिस सिन्ड्रोम' (एइएस) से बचाव के लिये बच्चों का टीकाकरण किया जायेगा. विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान सिंह ने बताया कि इस टीकाकरण अभियान का नाम ‘दस्तक' होगा जो एक अप्रैल से शुरू किया जायेगा. इस बात की जानकारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने दी.
इसमें उत्तर प्रदेश के 38 जिलों के करीब 33 लाख बच्चों का टीकाकरण किया जायेगा. एक अनुपूरक प्रश्न के जवाब में सिंह ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए पिछले एक साल में 5500 डॉक्टरों की नियुक्ति की गयी है.
लखनऊ नगर निगम और यूरोपियन संघ के प्रतिनिधियों के बीच सिस्टेमेटिक अर्बन डेवलपमेंट और मूलभूत सुविधाओं के विकास के लिए एक एमओयू पर साइन किया गया. जिसके माध्यम से यूनियन और निगम लखनऊ में बुनियादी सुविधाओं का विकास करेंगे. यूरोपीय संघ की ओर से देश के 11 शहरों और यूरोपीय संघ के 12 शहरों के बीच एक करार किया जाएगा, जिसमें देश के सूरत, चेन्नई जैसे शहर भी शामिल हैं. सबसे खास बात यह है कि यूरोपीय संघ इसमें देश के चुने गए सभी 12 शहरों के नगर निगमों को धन भी मुहैया कराएगा.
एमओयू पर करार होने के बाद महापौर संयुक्ता भाटिया ने बताया कि यूरोपीय संघ देश के सभी चुने गए 12 शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने और नागरिक सुविधाओं का विस्तार करने में लोकल एडमिनिस्ट्रेशन की मदद करेगा. साथ ही यूरोपीय संघ इसमें नई-नई तकनीकों के माध्यम से विकास में मदद करेगा और जहां कहीं किसी प्रोजेक्ट में फंड की कमी सामने आएगी उसे भी पूरा करेगा. इस करार को एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इससे राजधानी लखनऊ का तेजी से विकास हो सकेगा.
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में जीटी रोड पर सोमवार सुबह अजमेर से जायरीनों को लेकर आ रही बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में 58 लोग घायल हो गए, इनमें से 12 की हालत गंभीर है. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी लोग गोरखपुर और कुशीनगर के बताए जा रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक, अजमेर शरीफ से कुशीनगर और गोरखपुर जिले के जायरीनों को लेकर आ रही बस सोमवार सुबह जब घिलोई के पास जीटी रोड पर थी, तभी बस ड्राइवर को झपकी आ गई और बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खडी कार से टकरा गई. हादसे के बाद मौके पर घायलों की चीख-पुकार मच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने 58 घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
(इनपुटः IANS और PTI)
ये भी पढ़ें- Qपटनाः AIIMS भेजे जा सकते हैं लालू यादव, औरंगाबाद में कर्फ्यू
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)