advertisement
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में 10 अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई. इसमें सबसे अहम लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे की तर्ज पर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर भी एयर स्ट्रिप बनाया जाना है जहां आपात स्थिति में विमानों की लैंडिंग हो सकेगी. इसके अलावा कैबिनेट ने उप्र रेल कार्पोरेशन के गठन संबंधी प्रस्ताव को भी हरी झंडी दे दी है.
इन दो महत्वपूर्ण फैसलों के अलावा सिंचाई विभाग के एक प्रस्ताव को भी मंजूरी मिली है. इसके तहत सरयू नहर, अर्जुन सहाय परियोजना और मध्य गंगानहर परियोजना को पूरा करने के लिए नाबार्ड (NABARD) से कर्ज लिया जाएगा.
उत्तर प्रदेश के खतौली विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक विक्रम सैनी ने विवादित बयान दिया है. विधायक विक्रम सैनी ने खुद को कट्टर हिंदूवादी बताते हुए 'दाढ़ी' पर कमेंट किया है. उन्होंने कहा है कि “कुछ नालायक नेताओं ने बिना दाढ़ी वालों को यहां रोक दिया था, तो आज हम मुसीबत में हैं. ये भी अगर चले जाते तो ये सारी जमीन हमलोगों की होती.”
1 जनवरी को मुजफ्फरनगर में एक कार्यक्रम के दौरान विक्रम सैनी ने कहा, मैं कट्टर हिंदुवादी हूं. हमारे देश का नाम हिंदुस्तान है. अर्थात् ये हिंदुओं का देश है. आज बिना जाति-भेद के सबको समान रूप से लाभ मिलता है. अब से पहले जितनी लंबी दाढ़ी होती थी, उतना लंबा चेक मिलता था.
उत्तर प्रदेश की राजधानी के सीजेएम कोर्ट ने आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी डॉ. नूतन ठाकुर सहित नागरिक सुरक्षा विभाग के अन्य कर्मियों के खिलाफ कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न किए जाने की दायर शिकायत खारिज कर दी है.
सीजेएम संध्या श्रीवास्तव ने अपने आदेश में कहा कि मुख्य आरोप विभागीय मामलों को लेकर है और जहां तक लैंगिक उत्पीड़न का आरोप है, वो अपने आप में आधारहीन मालूम होता है. विभागीय कार्रवाई से नाराज होकर ये परिवाद दायर किया गया है.
बता दें, नागरिक सुरक्षा विभाग में काम करने वाली एक महिलाकर्मी ने आरोप लगाया था कि अमिताभ ने उनके साथ लैंगिक संबंध बनाने का दबाव बनाया और ऐसा नहीं होने पर उन्हें सेवा संबंधी मामलों में कई तरीके से प्रताड़ित किया.
कड़ाके की ठंड को देखते हुए लखनऊ के डीएम ने 12वीं तक के सभी स्कूल-कॉलेजों को 4 जनवरी तक बंद रखने का निर्देश दिया है.
इस दौरान प्रस्तावित प्रैक्टिकल या अन्य कोई परीक्षा संचालित कराने वाले स्कूल-कॉलेजों पर ये आदेश लागू नहीं होगा. जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि इससे पहले जारी आदेश में क्लास एक से आठवीं तक के सभी स्कूलों को चार जनवरी तक बंद रखने के निर्देश दिए गए थे, जबकि क्लास 9 से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल का समय सुबह 9 बजे से किया गया था.
मगर अब बढ़ती सर्दी को देखते हुए प्रशासन ने इन स्कूलों में भी 4 जनवरी तक छुट्टी का ऐलान किया है.
विवादित स्वयंभू बाबा रामपाल के 27 समर्थकों को अलीगढ़ में धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से कथित रूप से आपत्तिजनक पर्चे मिले थे. नगर मजिस्ट्रेट सचिन कुमार ने मंगलवार को बताया कि रामपाल के कुछ समर्थक 1 जनवरी को दिल्लीगेट क्षेत्र में खैर मार्ग पर हिन्दू देवी-देवताओं के प्रति अपमानजनक टिप्पणी वाले पर्चे बांट रहे थे. इससे नाराज कुछ बीजेपी नेताओं और हिन्दू जागरण मंच के सदस्यों ने जालापुर में रामपाल ट्रस्ट के कार्यालय में रखे पर्चों में आग लगा दी थी.
मंच के वरिष्ठ नेता बृजेश कंटक ने दिल्लीगेट थाने में रामपाल समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया.
रामपाल इस समय जेल में बंद है. वो हरियाणा के बरवाला में सतलोक आश्रम चलाता था. उस पर आगजनी, दंगा भड़काने, हत्या की कोशिश और सरकारी कर्मचारियों को उनका काम करने से रोकने जैसे आरोप हैं. उसे हिसार की एक अदालत ने अगस्त 2017 में दंगे सहित दो मामलों में बरी कर दिया था लेकिन उस पर हत्या सहित अन्य कई आरोप हैं.
बता दें कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की ओर से जारी फर्जी बाबाओं की सूची में रामपाल का भी नाम है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)