advertisement
लोकसभा चुनाव के लिए बीते दिनों यूपी में हुए एसपी-बीएसपी के बीच गठबंधन को लेकर बड़े-बड़े दावे हो रहे हैं. इस बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि अगर कांग्रेस अगले लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ लड़ना चाहती है, तो उसे यूपी में बने एसपी-बीएसपी गठबंधन का समर्थन करना चाहिए.
एसपी अध्यक्ष ने प्रियंका गांधी के राजनीति में आने का स्वागत किया है. अखिलेश ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘‘कांग्रेस का प्रियंका गांधी वाड्रा को सक्रिय राजनीति में लाने का फैसला अच्छा है. अगर कांग्रेस बीजेपी से लड़ने की बात कहती है, तो उसे एसपी-बीएसपी गठबंधन का सहयोग करना चाहिए.’’
अखिलेश यादव ने कहा, ‘‘हमने कांग्रेस के लिए अमेठी और रायबरेली सीट पहले ही छोड़ दी है. हम प्रियंका गांधी का सक्रिय राजनीति में स्वागत करते हैं. नया भारत बनाने के लिए युवाओं को राजनीति में आना चाहिए.’’
बीजेपी के लोकसभा चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने सोमवार को कहा कि पार्टी कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव में 74 से ज्यादा सीटों पर विजय के संकल्प के साथ चुनावी मैदान में जाने को तैयार है. उन्होंने कहा कि 2014 में उत्तर प्रदेश में पार्टी की ताकत 36 लाख कार्यकर्ताओं की थी, अब एक करोड़ 80 लाख कार्यकर्ता हैं जो मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने और केंद्र में बीजेपी की सरकार फिर से बनाने के संकल्प के साथ चुनाव के मैदान में उतरेंगे.
नड्डा ने चंदौली में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सेक्टर संयोजकों की बैठक को संबोधित किया. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे ने कहा कि बीजेपी सभी दलों के लिए चुनौती है इसलिए सभी लोग गठजोड़ कर रहे हैं. आज मोदी की लोकप्रियता और बीजेपी के प्रति जनता में बढ़ते आकर्षण के कारण जो लोग आपस में कभी मिल नहीं सकते थे आज वो गठजोड़ कर रहे हैं.
उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने राज्य सरकार की ओर से अर्धकुंभ को कुंभ का नाम दिए जाने के विरोध में जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अधोक्षजानंद और कई प्रमुख संतों को पत्र लिखा है. स्वामी अधोक्षजानंद ने सोमवार को बताया कि नेता प्रतिपक्ष ने चार पेज के अपने पत्र में लिखा है कि पौराणिक मान्यताओं और ज्योतिषीय गणना के अनुसार इस साल तीर्थराज प्रयाग में अर्धकुंभ का आयोजन हुआ है, लेकिन प्रदेश की योगी सरकार ने इन सभी तथ्यों और ग्रहों-नक्षत्रों के योग को नकारते हुए जबरदस्ती इसे पूर्ण कुंभ की संज्ञा दे दी है.
शंकराचार्य ने कहा कि गोविंद ने सुमेरू पीठाधीश्वर नरेंद्रानंद, श्री निर्वाणी अनी अखाड़े के श्री महंत धरमदास, अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरि गिरि समेत कई अन्य संतों को पत्र लिखकर नाराजगी जाहिर की है.
यूपी एसटीएफ और यूपी पुलिस ने पुलिस भर्ती परीक्षा-2018 के दूसरे दिन बैठाकर प्रश्न हल कराने और नकल कराने (सॉल्वर) के मामले में राज्य के अलग-अलग जिलों से 29 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें से परीक्षा कराने वाले गिरोह के तीन सॉल्वर सदस्यों को मुजफ्फरनगर जिले से गिरफ्तार किया है.
एसटीएफ को पुलिस भर्ती परीक्षा-2018 में छात्रों से मोटी रकम लेकर उम्मीदवारों के स्थान पर सॉल्वर बैठाकर परीक्षा कराने वाले गिरोहों के एक्टिव होने की जानकारी मिली थी. इसी आधार पर मुजफ्फरनगर जिले से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है.
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में सोमवार को इंडियन एयरफोर्स का जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश हो गया. इस घटना में पायलट सुरक्षित एयरक्राफ्ट से बाहर निकलने में सफल रहे. घटना उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से करीब 322 किलोमीटर दूर हुई है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एयरक्राफ्ट ने रुटीन मिशन के लिए गोरखपुर एयर फोर्स स्टेशन से उड़ान भरी थी. ये घटना कैसे हुई, इस बात की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)