advertisement
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दो दिन की यात्रा पर बुधवार को अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी जा रहे हैं. इस बारे में राहुल गांधी के प्रतिनिधि चंद्रकांत दुबे ने बताया, “कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी इस यात्रा के दौरान फुरसतगंज में ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे. बाद में वे गौरीगंज में नवनिर्वाचित बार सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल होंगे.”
इस यात्रा के पहले ही दिन राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र के हलियापुर इलाके में एक नुक्कड़ सभा को भी संबोधित भी करेंगे. यात्रा के दूसरे दिन वे पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. राहुल गांधी इससे पहले 4 जनवरी को अमेठी जाने वाले थे, लेकिन संसद सत्र चलने के कारण उनका दौरा उस समय स्थगित हो गया था. उस दिन केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का भी अमेठी दौरा था. यूपीए की अध्यक्ष सोनिया गांधी के प्रतिनिधि केएल शर्मा ने बताया कि सोनिया गांधी का दौरा कुछ निजी कारणों से फिलहाल रद्द हो गया है.
2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में गड़बड़ी के दावों के बीच समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने सवाल उठाए. मंगलवार को उन्होंने कहा कि अगर सब कुछ ठीक है तो जापान जैसे विज्ञान और तकनीकी रूप से विकसित देश ईवीएम का इस्तेमाल क्यों नहीं करते. जरूरी है कि देश के लोकतंत्र पर जनता का भरोसा हो.
समाजवादी पार्टी सुप्रीमो ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के प्रति 'अपार सम्मान' के बावजूद देश की सबसे पुरानी पार्टी को यूपी में चुनावी गठबंधन से इसलिए बाहर रखा ताकि 'चुनावी अंकगणित' को सही रखते हुए बीजेपी को मात दी जा सके. चुनावों के बाद कांग्रेस के साथ काम करने की संभावना को खारिज किए बिना अखिलेश ने कहा कि पार्टी (कांग्रेस) के साथ उनके संबंध अच्छे हैं और वो 'खुश' होंगे अगर अगला प्रधानमंत्री उनके गृह राज्य से हो.
उत्तर प्रदेश कांग्रस कमेटी के अध्यक्ष राजबब्बर ने प्रवासी दिवस की तारीख बदलने को लेकर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका से 9 जनवरी 1915 को भारत लौटे थे और इसी की याद में साल 2003 से हर साल 9 जनवरी को ‘‘प्रवासी भारतीय सम्मेलन'' मनाया जा रहा है, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपिता के स्मरण में निर्धारित इस तारीख को भी चुनावी एजेंडे में बदल दिया है.
राजबब्बर ने कहा कि ये गर्व की बात है कि NRI से सबसे ज्यादा फायदा FDI के रूप में दक्षिण भारत के तीन राज्यों केरल, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश को होता है जहां केरल की पूरी अर्थव्यवस्था का 47 फीसदी पैसा खाड़ी देशों खासकर दक्षिण एशिया में बसे हमारे प्रवासी भारतीय भाइयों से आता है. उन्होने कहा कि लेकिन हमारे मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पूरे कार्यकाल में केवल ‘‘इवेंट'' ही कर रहे हैं.
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रमुख शिवपाल यादव ने एसपी और बीएसपी गठबंधन को 'ठगबंधन' बताया है. मंगलवार को उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों के प्रमुखों की धोखा देने की आदत है. यादव ने कहा, ''एसपी और बीएसपी के बीच ये गठबंधन नहीं बल्कि ठगबंधन है, क्योंकि एक ने अपने पिता और चाचा को धोखा दिया जबकि दूसने ने अपने भाई को.''
लोकसभा चुनाव में पार्टी रणनीति के बारे में शिवपाल ने कहा कि उनकी पार्टी के पास 'मास्टर चाभी' है, जिसके बिना केंद्र में कोई सरकार नहीं बन सकती है. उन्होंने कहा, '' हम सेक्युलर पार्टियों के साथ गठबंधन की बात कर रहे है जिसके बारे में जल्द ही आप लोगों को बताया जाएगा.''
शिवपाल ने दावा किया कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) प्रदेश में बहुत मजबूती के साथ उभर रही है और लोग उसका समर्थन कर रहे है. केवल हमारी पार्टी ही बीजेपी का मुकाबला कर सकती है.
बीएससी की छात्रा से कथित छेड़छाड़ के आरोपी पूर्व NSUI जिलाध्यक्ष को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक थाना सदर बाजार स्थित एक डिग्री कॉलेज में बीएससी फर्स्ट ईयर की छात्रा के साथ कॉलेज जाते वक्त एनएसयूआई के पूर्व जिलाध्यक्ष इरफान ने अपने तीन साथियों के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ की थी.
पुलिस ऑफिसर के निर्देश पर आरोपी इरफान, नदीम, कामरान और शहरोज के खिलाफ छेड़छाड़, जान से मारने की धमकी और पाक्सो के तहत मामला दर्ज किया गया था. कांग्रेस के वर्तमान जिलाध्यक्ष कौशल मिश्रा ने बताया कि आरोपी इरफान को कांग्रेस पार्टी से सस्पेंड कर दिया गया है. पुलिस के मुताबिक, इरफान को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)